चाईबासा में वाहन चोरी गिरोह का पर्दाफाश: सेफरॉन होटल के बाहर से चोरी हुई 3 गाड़ियाँ बरामद, 2 अपराधी और 1 किशोर गिरफ्तार

Spread the love

चाईबासा: चाईबासा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सेफरॉन होटल के पार्किंग स्थल के बाहर से 1 दिसंबर की रात हुई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मामले की गंभीरता को देखते हुए गठित विशेष छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और चोरी किए गए सभी वाहन बरामद कर लिए हैं।

चोरी के 48 घंटे के भीतर खुलासा

घटना 1 दिसंबर की रात सेफरॉन होटल की पार्किंग के बाहर से दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी चोरी हुई थी। 2 दिसंबर को मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज किया गया।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया, जिसने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।

जिला स्कूल मैदान के पास से हुए गिरफ्तार

एसडीपीओ बहामन टुटी ने इस संबंध में जानकारी दी।पुलिस टीम ने जिला स्कूल मैदान के पास से दो अपराधकर्मियों और एक किशोर को गिरफ्तार किया।पूछताछ के दौरान तीनों ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हवाई अड्डा रोड किनारे झाड़ियों में छुपाकर रखी गई चोरी की गई दो मोटरसाइकिल और एक स्कूटी को बरामद कर लिया।

दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी

पूछताछ के दौरान गिरफ्तार आरोपियों ने इस चोरी की घटना में दो अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जानकारी दी है।बहामन टुटी (एसडीपीओ) ने कहा कि चोरी की घटनाओं पर सख्ती से नियंत्रण के लिए यह कार्रवाई की गई है। पुलिस अब अन्य दो आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।”पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

More From Author

डालटेनगंज के मेदिनीनगर में बड़ी कार्रवाई: ₹200 करोड़ से अधिक के GST घोटाले में व्यापारी प्रमोद अग्रवाल गिरफ्तार

द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फ़ॉर विमेन: कॉमर्स विभाग में PG सेमेस्टर-IV की छात्राओं को दी गई भावभीनी विदाई, उज्जवल भविष्य की कामना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.