
जमशेदपुर।पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन सत्र 2026-28 के आगामी चुनावों में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्री मुकेश मित्तल ने साकची क्षेत्र में एक व्यापक और धुआंधार जनसंपर्क अभियान चलाकर अपनी दावेदारी मजबूत की। यह अभियान साकची बाज़ार और उसके आसपास के विभिन्न प्रमुख इलाकों में केंद्रित रहा, जहाँ उन्होंने मारवाड़ी समाज के सदस्यों से सीधा संवाद स्थापित किया।
समाज के हर वर्ग से संवाद
श्री मित्तल ने साकची के महत्वपूर्ण क्षेत्रों जैसे मानसरोवर लाइन, चक्की लाइन, मिल्स एरिया, रिफ्यूजी मार्केट, कासीडीह एवं स्ट्रेट माइल रोड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रबुद्धजनों, प्रमुख व्यापारियों, समाजसेवियों और स्थानीय मारवाड़ी समाज के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। उन्होंने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने का विनम्र आग्रह किया और समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।जनसंपर्क अभियान के दौरान, श्री मित्तल ने विशेष रूप से समाज के बुजुर्गों और वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया। उन्होंने विश्वास दिलाया कि समाज की उन्नति, एकजुटता एवं विकास के लिए मैं पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करता रहूँगा और संगठन को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
उत्साहपूर्ण समर्थन पूरे साकची क्षेत्र में
श्री मित्तल के अभियान के दौरान उत्साहपूर्ण माहौल देखने को मिला। मारवाड़ी समाज के अनेक सदस्यों ने स्वेच्छा से उनके प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया और उन्हें पुनः अध्यक्ष पद पर देखने की अपनी इच्छा जताई।श्री मित्तल ने अपने पिछले कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि, “पिछले दो वर्षों में, मैंने संगठन को सशक्त बनाने, समाज में समन्वय स्थापित करने तथा प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर आगे बढ़ने की दिशा में लगातार कार्य किया है।”उन्होंने अपने चुनावी एजेंडे को स्पष्ट करते हुए यह भी आश्वस्त किया कि आगामी कार्यकाल में भी वे एकता, शिक्षा, सेवा एवं सामाजिक उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए संगठन को गतिशील बनाए रखेंगे।
