गिरिडीह: बिरसा चौक SBI एटीएम में चोरी का प्रयास नाकाम, स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ा एक चोर; तीन साथी फरार

Spread the love

गिरिडीह। गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरसा चौक स्थित एसबीआई एटीएम में चोरी का एक प्रयास स्थानीय लोगों की सतर्कता और सूझबूझ से विफल हो गया। चोरी करते हुए एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया, जबकि उसके तीन अन्य साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

ग्राहक की सूझबूझ से खुली पोल

यह घटना तब सामने आई जब पटेल नगर निवासी उमाकांत वाजपेई बिरसा चौक स्थित एसबीआई एटीएम से पैसे निकालने पहुँचे। उन्होंने एटीएम में कार्ड डाला, लेकिन मशीन से राशि की निकासी नहीं हुई। निकासी न होने पर, वह पास ही स्थित दूसरे एसबीआई एटीएम की ओर बढ़ गए।जैसे ही वे दूसरे एटीएम के अंदर पहुँचे, उनके मोबाइल पर 10,000 रुपये की निकासी का मैसेज आया। पैसे न मिलने के बावजूद निकासी का मैसेज आते ही उमाकांत वाजपेई को शक हुआ और वे तुरंत पहले एटीएम की ओर वापस लौटे।

भागते चोर को लोगों ने दबोचा

पहले एटीएम पर वापस पहुँचते ही उमाकांत वाजपेई ने देखा कि एक युवक उनके खाते से निकले 10,000 रुपये लेकर वहाँ से भागने की कोशिश कर रहा है। उमाकांत वाजपेई ने तुरंत शोर मचाना शुरू कर दिया। उनके शोर पर स्थानीय लोग तुरंत हरकत में आए और भाग रहे युवक को घेराबंदी कर मौके पर ही दबोच लिया।पकड़े गए युवक ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह चार सदस्यीय चोर गिरोह का हिस्सा है और उसके तीन साथी इस वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए हैं।

सेलोटेप’ लगाकर करते थे ठगी

मौके की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने चोरी का यह अनोखा तरीका अपनाया था। वे एटीएम मशीन के कैश आउटलेट (पैसे निकलने वाली जगह) पर सेलोटेप या पतला उपकरण चिपका देते थे। जब ग्राहक पैसे निकालने के लिए एटीएम में कार्ड डालता था, तो पैसे आउटलेट में ही फंस जाते थे। ग्राहक यह मानकर चला जाता था कि निकासी नहीं हुई है, जिसके बाद ये आरोपी ग्राहक के फंसे हुए पैसे चुपके से निकाल लेते थे। इसी तरकीब का इस्तेमाल उमाकांत वाजपेई के पैसे फंसाने के लिए किया गया था।स्थानीय लोगों की तत्परता और उमाकांत वाजपेई की सूझबूझ से यह बड़ी चोरी नाकाम हुई। पुलिस ने पकड़े गए युवक को हिरासत में ले लिया है और फरार तीन अन्य आरोपियों की तलाश में सघन छापेमारी कर रही है।

More From Author

जमशेदपुर की सियासत गर्म: भूयाड़ीह अतिक्रमण पर जेएमएम बनाम विपक्ष; सीएम हेमंत सोरेन का पुतला फूंका गया

जमशेदपुर पुलिस को बड़ी सफलता: हत्या की योजना बना रहा शातिर अपराधी देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.