
जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। एमजीएम थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है, जो अपने पुराने विवाद के चलते हत्या की योजना बना रहा था। इस गिरफ्तारी की जानकारी सोमवार को पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर दी।
गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई
डीएसपी बचनदेव कुजूर ने बताया कि रविवार की रात वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना में बताया गया कि ग्राम तुरियाबेड़ा, डीपीएस स्कूल के पास रहने वाला एक युवक अवैध हथियार छुपाकर किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है।सूचना की गंभीरता को देखते हुए, वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर डीएसपी बचनदेव कुजूर और एमजीएम थाना प्रभारी के संयुक्त नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। इस दल ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ग्राम तुरियाबेड़ा में छापेमारी की और आरोपी राहुल महतो को एक देशी कट्टा के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
नौकरी विवाद बना हत्या की रंजिश
गिरफ्तार किए गए आरोपी राहुल महतो ने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया। उसने बताया कि वह जुलाई 2025 में मुंबई स्थित लीड होटल, दादर-खंडाला में बार टेंडर के रूप में काम करता था। उसी दौरान उसने अपने परिचित करमा उर्फ कर्मदेव शर्मा (निवासी संकोसाई, ओलीडीह) को भी उसी होटल में नौकरी दिलवाई थी।बाद में, करमा ने कथित तौर पर होटल के जीएम से राहुल के खिलाफ झूठी शिकायत कर दी, जिसके चलते राहुल को नौकरी से निकाल दिया गया। इसी घटना से नाराज होकर दोनों के बीच गहरा विवाद हुआ और राहुल ने करमा को जान से मारने की धमकी दी थी।
बिहार से कट्टा लाकर घर में छिपाया
इसी पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए, राहुल महतो बिहार से एक देशी कट्टा खरीद कर लाया था। वह अपने घर में हथियार छुपाकर गोली की व्यवस्था करने में लगा हुआ था ताकि अपने प्रतिद्वंद्वी करमा उर्फ कर्मदेव शर्मा की हत्या की योजना को अंजाम दे सके। लेकिन उसकी योजना सफल होने से पहले ही सोमवार को पुलिस ने उसे अवैध हथियार के साथ दबोच लिया।
पुराना आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त राहुल महतो का आपराधिक इतिहास भी रहा है। डीएसपी ने बताया कि वह पहले भी तुरियाबेड़ा गांव में चोरी के एक मामले में अपने साथियों के साथ जेल जा चुका है।डीएसपी कुजूर ने आश्वस्त किया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और उसके अन्य आपराधिक कनेक्शन की भी जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल, पूछताछ पूरी होने के बाद आरोपी राहुल महतो को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
