
पटमदा। भोपाल में आयोजित प्रतिष्ठित ‘बाल रंग महोत्सव’ के दौरान मनमोहक छऊ नृत्य प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्तर पर छाए बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत दिघी भूला प्लस टू हाई स्कूल के छात्रों की विजेता टीम मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पटमदा लौटी। राष्ट्रीय मंच पर झारखंड का नाम रोशन करने वाली इस टीम का स्थानीय नेताओं और समाजसेवियों ने गाजे-बाजे के साथ अभूतपूर्व स्वागत किया।
गाजे-बाजे के साथ हुआ सम्मान
छात्रों के लौटने की सूचना मिलते ही पटमदा के विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, समाजसेवी विश्वनाथ महतो, असित काडुआर एवं दीपंकर महतो आदि के नेतृत्व में बड़ी संख्या में लोग जुट गए।विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने सभी युवा कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और उनकी उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दी।इस दौरान विद्यालय के शिक्षक कृष्णपद हांसदा और निवारण महतो, स्थानीय छऊ कलाकार लक्ष्मी चरण सहिस, श्रीचरण सहिस एवं संतोष महतो भी टीम के साथ भोपाल से लौटे।
‘मानभूम छऊ नृत्य’ से जीता पहला स्थान
दिघी भूला हाई स्कूल की इस टीम ने झारखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए महोत्सव में भाग लिया था और शुक्रवार को उन्होंने मानभूम छऊ नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। उनकी कला और प्रस्तुति इतनी शानदार थी कि उन्होंने पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल कर लिया।विजेता टीम में शामिल छात्र थे: भक्तरंजन महतो, विकास माहली, प्रशांत कड़ा मुदी, विष्णु सहिस, समीर महतो, गौरांग सहिस, पूर्ण सहिस, जितेन कर्मकार, कर्ण महतो, विशाल गोराई, विकास महतो, सदानंद महतो, प्रशांत महतो, आलोक सहिस और सुदीप कुमार महतो। आयोजक की ओर से इन प्रतिभाशाली छात्रों को नकद 1 लाख 11 हजार रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतिष्ठित ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
विद्यालय में भी भव्य स्वागत
पटमदा लौटने के बाद, जब विजेता टीम दिघी भूला प्लस टू हाई स्कूल पहुँची, तो विद्यालय में भी जश्न का माहौल था। प्राचार्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर विजय प्राप्त करने वाले अपने साथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया।
