
जमशेदपुर। कोल्हान विश्वविद्यालय इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट में आज रोमांचक सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद फाइनल मैच के लिए दो दिग्गज टीमें तय हो गईं हैं। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली है।
पहला सेमीफाइनल: कोऑपरेटिव कॉलेज की आसान जीत
पहला सेमीफाइनल मुकाबला जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज और एबीएम कॉलेज, जमशेदपुर के बीच खेला गया। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया। एबीएम कॉलेज के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में संघर्ष करते हुए 141 रन का स्कोर खड़ा किया। एबीएम कॉलेज की ओर से अजय ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। 142 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोऑपरेटिव कॉलेज के बल्लेबाजों ने तूफानी अंदाज में खेला और यह लक्ष्य मात्र 14.5 ओवर में ही हासिल कर लिया। जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज के दिव्यांशु ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सर्वाधिक 59 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
दूसरा सेमीफाइनल: करीम सिटी कॉलेज की बड़ी जीत और आदित्य राज का शतक
दूसरा सेमीफाइनल मैच करीम सिटी कॉलेज और जीआईआईटी (GIIT) की टीम के बीच खेला गया, जो पूरी तरह से एकतरफा रहा। करीम सिटी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के बल्लेबाज आदित्य राज ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार 102 रन का शतक जड़ा, जिसकी बदौलत टीम ने 259 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।: जवाब में, जीआईआईटी की टीम करीम सिटी कॉलेज के गेंदबाजों के आगे टिक नहीं पाई और मात्र 16 ओवर दो गेंदों में 71 रन बनाकर सिमट गई।
मैन ऑफ द मैच: अपने शानदार शतक के लिए करीम सिटी कॉलेज के आदित्य राज को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।अब, टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज और करीम सिटी कॉलेज के बीच खेला जाएगा, जिसके बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है।
