
चांडिल। सरायकेला जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा हाथी अंडरपास ओवरब्रिज पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। गिट्टी लदा एक हाइवा (भारी मालवाहक ट्रक) अचानक टायर फटने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।
आवागमन बाधित, पुलिस ने संभाला मोर्चा
हादसे के तुरंत बाद ओवरब्रिज पर कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। अचानक हुई इस घटना से मार्ग पर मौजूद अन्य वाहन चालकों के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।स्थानीय लोगों ने त्वरित रूप से घटना की सूचना चांडिल पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुँची और सुरक्षा व्यवस्था संभालते हुए यातायात को नियंत्रित किया।
सड़क खाली कराने का कार्य शुरू
पुलिस ने सबसे पहले सड़क पर बिखरी हुई गिट्टी को हटवाने का कार्य शुरू कराया, ताकि ओवरब्रिज मार्ग को जल्द से जल्द पूरी तरह से सुचारू किया जा सके।गनीमत रही कि इस दुर्घटना में हाइवा के चालक या किसी अन्य व्यक्ति के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है। पुलिस ने पलटे हुए वाहन को सड़क से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दुर्घटना के सटीक कारणों की जांच में जुट गई है। पुलिस की तत्परता से मार्ग पर जल्द ही यातायात सामान्य होने की उम्मीद है।
