
जमशेदपुर: टाटानगर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में मंगलवार से ठोस कदम उठाए जाने लगे हैं। टाटानगर स्टेशन इंप्रूवमेंट ग्रुप की निरीक्षण रिपोर्ट के आधार पर स्टेशन के प्लेटफॉर्म समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर यात्री सुविधाओं में सुधार का कार्य औपचारिक रूप से शुरू कर दिया गया है। इसका उद्देश्य यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और सुगम यात्रा का अनुभव कराना है।
प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर बदली जा रही टाइल्स
सुधार कार्य के पहले चरण में प्लेटफॉर्म नंबर-1 पर पुराने और क्षतिग्रस्त टाइल्स को हटाकर नई टाइल्स लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। इससे प्लेटफॉर्म पर फिसलन की समस्या दूर होगी और यात्रियों को चलने में अधिक सुविधा मिलेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह कार्य चरणबद्ध तरीके से अन्य प्लेटफॉर्म पर भी किया जाएगा।
पुराने फुट ओवर ब्रिज की मरम्मत शुरू
यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के पुराने फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) की भी मरम्मत कराई जा रही है। पुल के जर्जर हिस्सों को दुरुस्त किया जा रहा है ताकि यात्रियों को प्लेटफॉर्म बदलते समय किसी प्रकार की परेशानी न हो।
लिफ्ट और एस्केलेटर की तकनीकी जांच
वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांग यात्रियों और महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन पर लगे लिफ्ट और एस्केलेटर की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है। संबंधित एजेंसी के तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा लिफ्ट-एस्केलेटर की कार्यक्षमता, सुरक्षा मानकों और रखरखाव की पूरी जांच की जा रही है, ताकि इनका संचालन बिना किसी बाधा के सुचारू रूप से हो सके।
स्टॉल और रेस्टोरेंट संचालकों को सफाई के सख्त निर्देश
दूसरी ओर, स्टेशन परिसर में स्थित स्टॉल और रेस्टोरेंट संचालकों को सफाई को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं। वाणिज्य सुपरवाइजर की टीम ने सभी संचालकों को साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और खाद्य सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करने का आदेश दिया है। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
एक दिन पहले डीआरएम ने किया था निरीक्षण
गौरतलब है कि यात्री सुविधाओं को लेकर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक (डीआरएम) ने एक दिन पहले ही टाटानगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, पेयजल, शौचालय, लिफ्ट-एस्केलेटर, फुट ओवर ब्रिज और स्टॉलों की स्थिति का जायजा लिया था तथा अधिकारियों को यात्री सुविधाओं में त्वरित सुधार के निर्देश दिए थे। उसी निरीक्षण का असर अब जमीन पर दिखाई देने लगा है।
यात्रियों को मिलेगा सुरक्षित और बेहतर स्टेशन का अनुभव
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इन सुधार कार्यों के पूरा होने के बाद टाटानगर स्टेशन पर यात्रियों को पहले से अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और सुविधाजनक माहौल मिलेगा। रेलवे का लक्ष्य है कि स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस कर विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जाए।
