आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र प्रीमियर लीग का रोमांचक समापन: हॉस्टल टीम बनी चैंपियन, आकाश यादव ने खेली आतिशी पारी

Spread the love

जमशेदपुर। आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र, गोलमुरी में आयोजित अंतर-विभागीय प्रीमियर क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार समापन हो गया। हॉस्टल टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार खेल प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में मेकाट्रॉनिक्स बी टीम को 18 रन से हराकर चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।

आकाश यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

निर्धारित 5 ओवरों के फाइनल मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक खेल देखने को मिला।हॉस्टल टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 62 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया।टीम के स्टार बल्लेबाज आकाश यादव ने मात्र कुछ ही गेंदों का सामना करते हुए 45 रनों की आतिशी पारी खेली। उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ही टीम की जीत की आधारशिला साबित हुई और विपक्ष पर शुरुआत में ही दबाव बन गया।

मेकाट्रॉनिक्स बी हुई पस्त

जवाबी इनिंग्स में मेकाट्रॉनिक्स बी की टीम हॉस्टल टीम के तेज और अनुशासित गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम मात्र 44 रन पर सिमट गई। इस तरह हॉस्टल टीम ने 18 रन से यह फाइनल मुकाबला जीतकर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया।

सेमीफाइनल में जबरदस्त संघर्ष

फाइनल तक पहुंचने का सफर भी काफी रोमांचक रहा:

पहला सेमीफाइनल: मेकाट्रॉनिक्स ए और इलेक्ट्रॉनिक्स टीम के बीच हुए मुकाबले में कड़ा संघर्ष देखने को मिला। अंततः मेकाट्रॉनिक्स ए ने रोमांचक सुपर ओवर में इलेक्ट्रॉनिक्स टीम को मात दी।

दूसरा सेमीफाइनल: हॉस्टल टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन से मेकाट्रॉनिक्स बी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

पुरस्कार वितरण और सम्मान

टूर्नामेंट के समापन समारोह में संस्थान के उप-प्रधानाचार्य रमेश राय ने विजेता (हॉस्टल) एवं उपविजेता (मेकाट्रॉनिक्स बी) टीमों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र एवं पदक प्रदान कर सम्मानित किया।संस्थान की प्रधानाचार्या प्रीता जॉन ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में अनुशासन, टीमवर्क और खेल भावना को बढ़ावा देते हैं।इस टूर्नामेंट ने आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र के छात्रों की प्रतिभा, क्षमता और खेल कौशल को एक नया आयाम दिया और यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

More From Author

इनकैब के कर्मचारी सुप्रीम कोर्ट जाने को तैयार: वेदांता को कंपनी सौंपने और बकाए का 6% देने के फैसले को देंगे चुनौती

चाकुलिया: दक्षिणशोल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका-सहायिका का चयन, सर्वाधिक योग्य दावेदारों को मिला मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.