चाकुलिया: दक्षिणशोल आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सेविका-सहायिका का चयन, सर्वाधिक योग्य दावेदारों को मिला मौका

Spread the love

चाकुलिया। प्रखंड के भातकुंडा पंचायत अंतर्गत दक्षिणशोल में नवगठित आंगनबाड़ी केंद्र के लिए मंगलवार को सेविका और सहायिका का चयन सफलतापूर्वक किया गया। यह चयन सीओ सह प्रभारी सीडीपीओ नवीन पुरती एवं महिला पर्यवेक्षिका लीदी बास्के की उपस्थिति में आयोजित ग्राम सभा के दौरान हुआ।

अहर्ता के आधार पर हुआ चयन

नए आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदकों की संख्या काफी अधिक थी, जिससे चयन प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण थी। इस पद के लिए कुल 13 दावेदार सामने आए। विभाग द्वारा निर्धारित अर्हता (योग्यता) के आधार पर, जयंती मुंडा (पति गोपाल मुंडा) को सर्वाधिक योग्य पाया गया और उन्हें सेविका के रूप में चयनित किया गया।सहायिका पद के लिए कुल 9 आवेदन आए, जिनमें योग्यता के आधार पर लक्ष्मी सिंह (पति बबलू मुंडा) का चयन किया गया।

दावेदारों की अधिकता से हुआ हंगामा

दावेदारों की संख्या अधिक होने के कारण, ग्राम सभा में थोड़ी देर के लिए हंगामे की स्थिति भी बनी रही। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अंचल अधिकारी नवीन पुरती ने हस्तक्षेप किया।सीओ नवीन पुरती ने विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों को पढ़कर सुनाया और स्पष्ट किया कि चयन प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से की जा रही है, जिसमें सर्वाधिक योग्य अभ्यर्थी का ही चयन किया जा रहा है।

औपबंधिक प्रमाण पत्र जारी

सीडीपीओ नवीन पुरती ने बताया कि फिलहाल चयनित अभ्यर्थियों को औपबंधिक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिला स्तर से स्वीकृति मिलने के बाद ही इसे मान्य समझा जाएगा और उसके बाद ही चयनित सेविका एवं सहायिका को मानदेय मिलना शुरू होगा।गौरतलब है कि दक्षिणशोल गांव पहले धोबाशोल आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा हुआ था। हाल ही में इसे अलग कर नया और स्वतंत्र आंगनबाड़ी केंद्र का दर्जा दिया गया है, जिसके लिए यह चयन प्रक्रिया संपन्न हुई है।

More From Author

आरडी टाटा तकनीकी शिक्षा केंद्र प्रीमियर लीग का रोमांचक समापन: हॉस्टल टीम बनी चैंपियन, आकाश यादव ने खेली आतिशी पारी

चक्रधरपुर में 39वां अखिल भारतीय इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का भव्य आगाज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.