
जमशेदपुर।परसुडीह थाना क्षेत्र के हरहरगुट्टू स्थित आशा कुंज इलाके में एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। घर के मालिक हृदय नाथ सिंह के कटिहार (बिहार) जाने के बाद चोरों ने ताले तोड़कर, इनबिल्ट लॉकर को निशाना बनाया और सोने-चांदी के आभूषणों सहित लगभग 15 लाख रुपये के गहने और 10,000 रुपये नकद लेकर फरार हो गए।
लंबी गैरहाजिरी का उठाया फायदा
घर के मालिक हृदय नाथ सिंह 29 नवंबर 2025 को अपने घर में ताला लगाकर कटिहार, बिहार गए थे। उन्होंने घर की चाबी अपने रिश्तेदार राजीव कुमार सिंह उर्फ मुन्ना जी को सौंपी थी, जो नियमित रूप से घर आकर पौधों और एक्वेरियम की देखरेख करते थे।चोरी की घटना का पता बुधवार, 10 दिसंबर की सुबह चला, जब पड़ोसी राकेश सिंह ने फोन कर राजीव सिंह को सूचित किया कि मुख्य गेट का ताला और कुंडी मुड़ी हुई है।
ताले टूटे, सीसीटीवी की तारें कटी मिलीं
मौके पर पहुँचे राजीव सिंह ने चाबी से मुख्य गेट खोलकर अंदर प्रवेश किया। अंदर का दृश्य चौंकाने वाला था।घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे।कमरे पूरी तरह अस्त-व्यस्त थे।चोरों ने सावधानी से सीसीटीवी कैमरों की तारें काट दी थीं।घर में रखी अलमारी, इनबिल्ट लॉकर और बॉक्स बेड को तोड़कर सारा सामान बिखेर दिया गया था।परिजनों के अनुसार, चोरों ने लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 10,000 रुपये नकदी पर हाथ साफ किया।घटना की सूचना तुरंत परसुडीह थाना पुलिस को दे दी गई है। घर के मालिक हृदय नाथ सिंह ने पुलिस से पूरे मामले की गहन जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है।
