
चक्रधरपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे स्पोर्टस एसोसिएशन की मेजबानी में चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में आयोजित 39वां तीन दिवसीय ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप-2025 का फाइनल मुकाबला और समापन समारोह बुधवार शाम को भव्यता के साथ संपन्न हुआ।इस अवसर पर देश भर के 10 रेलवे जोनों के बॉडी बिल्डरों के विजेता और उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने हासिल किया ओवरऑल चैंपियन का गौरव
बुधवार देर शाम तक चली बॉडी बिल्डिंग की 10 कैटेगरी के फाइनल मुकाबलों के बाद दक्षिण पूर्व रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 अंकों के साथ ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। वहीं, सेंट्रल रेलवे 52 अंक प्राप्त कर रनरअप रहा और उसके खिलाड़ी राहुल चिंडा ने प्रतिष्ठित ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’ का खिताब जीता।चक्रधरपुर रेल मंडल के प्रबंधक सह सेरसा चक्रधरपुर के अध्यक्ष तरुण हुरिया ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा, “सेरसा चक्रधरपुर प्रत्येक इवेंट को भव्यता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह गर्व की बात है कि इस चैंपियनशिप की मेजबानी चक्रधरपुर ने सफलतापूर्वक की। खिलाड़ियों को आंतरिकता के साथ अपने खेल में ध्यान केंद्रित करना चाहिए और चक्रधरपुर रेल मंडल का नाम रोशन करना चाहिए।”
सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा बने ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’
प्रतियोगिता का सबसे प्रतिष्ठित खिताब ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’ सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा ने जीता। 10 रेलवे जोनों से 10 कैटेगरी के विजेताओं के बीच इस खिताब के लिए कड़ा मुकाबला हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रख्यात बॉडी बिल्डर, कोच और पूर्व जज बलबीर सिंह मुख्य निर्णायक थे। जज पैनल में अर्जुन पुरस्कार प्राप्त आईसीएफ के एस भास्करन, सीआर के किरण पाटिल सहित कई प्रतिष्ठित जज शामिल थे। बॉडी बिल्डरों ने अपने सात पोजों में शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन किया, जिसके बाद दर्शकों के भारी शोरगुल के बीच राहुल चिंडा ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
प्रमुख केटेगरी के विजेता
प्रथम स्थान रेलवे जोन 75 केजी हरि बाबू, आईसीएफ 80 केजी राहुल चिंडा सेंट्रल रेलवे ,85 केजी सरबो सिंह दक्षिण पूर्व रेलवे ,90 केजी आशपाक मोहम्मद दक्षिण पूर्व रेलवे 100 केजी नीतिन चंडेला दक्षिण पूर्व रेलवे।
समापन समारोह में उपस्थिति
इस अवसर पर एडीआरएम विनय कुजुर, सिनियर डीएमई राजीव रंजन रसिक, सिनियर डीएफएम सह खेल अधिकारी हेमंत मधुर, एडीएफएम विनय कुमार शर्मा, सेरसा के सचिव तेज नारायण प्रसाद, डॉ. श्याम सोरेन, शांतनू भट्टाचार्य सहित देशभर से आए प्रसिद्ध बॉडी बिल्डर एवं झारखंड बॉडी बिल्डिंग एसोसिएशन के सदस्यगण उपस्थित थे।
