संकल्प एवं निर्माण सामाजिक संस्था ने आयोजित किया 13वां भव्य रक्तदान शिविर, डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य

Spread the love

जमशेदपुर: शहर की जानी-मानी सामाजिक संस्था ‘संकल्प एवं निर्माण सामाजिक संस्था’ द्वारा आज 13वां भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में सक्रिय यह संस्था लगातार रक्तदान के महत्व को समझाते हुए लोगों को प्रेरित करती आ रही है। इसी क्रम में आयोजित यह शिविर भी पूरी तरह सफल साबित होता दिखा।

संस्था का उद्देश्य—मानवता की सेवा और स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा

संस्था के महासचिव सुनील कुमार ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में स्वास्थ्य सुरक्षा को बढ़ावा देना और जरूरतमंदों की सहायता करना है। उन्होंने कहाहमारी संस्था स्वास्थ्य सेवाओं और मानवता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही है। इसी कड़ी में आज 13वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर के माध्यम से करीब डेढ़ सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है।सुनील कुमार ने आम लोगों से आगे आकर नियमित रक्तदान करने की भी अपील की।

रक्तदान शिविर में उमड़ी लोगों की भीड़, युवाओं ने दिखाया उत्साह

सुबह से ही शिविर स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। विशेष रूप से युवाओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों और कई संगठनों से जुड़े सदस्यों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर रक्तदान किया।रक्तदान करने आए लोगों का उत्साह देखने लायक था। कई रक्तदाताओं ने कहा कि वे नियमित रूप से रक्तदान करते हैं और समाज के हित में आगे भी ऐसा करते रहेंगे।

चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की टीम ने संभाली जिम्मेदारी

रक्तदान शिविर में तैनात डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की विशेष टीम ने पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सुरक्षित तरीके से संचालित किया।रक्तदान प्रक्रिया के दौरान सभी स्वास्थ्य मानकों का पालन,दाताओं की पूर्व-स्वास्थ्य जांच,स्वच्छता और सुरक्षा को प्राथमिकता,रक्त संग्रह प्रक्रिया की मॉनिटरिंग का विशेष ध्यान रखा गया।

संस्था के प्रयासों की सराहना

स्थानीय लोगों और रक्तदाताओं ने संकल्प एवं निर्माण सामाजिक संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव और जागरूकता लाते हैं। नियमित रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, और इस दिशा में संस्था का प्रयास अत्यंत सराहनीय है।

More From Author

Jharkhand-हजारीबाग में NIA और ATS की दबिश: कुख्यात ISIS आतंकी शाहनवाज आलम ‘शैफी’ से जुड़े मामले में पैतृक घर पर छापेमारी

jharkhand-चक्रधरपुर में ऑल इंडिया इंटर रेलवे बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप संपन्न: दक्षिण पूर्व रेलवे बना ओवरऑल चैंपियन, सेंट्रल रेलवे के राहुल चिंडा ‘चैंपियन ऑफ चैंपियन’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.