गुवा: गुवा थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। वर्ष 2018 से फरार चल रहे आरोपी दीपक पान उर्फ श्याम, पिता चंदन प्रसाद, को पुलिस ने विशेष कार्रवाई कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर था और उस पर दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई लंबित थी।
2018 के दो मामलों में था वांछित
गुवा थाना प्रभारी के मुताबिक, आरोपी दीपक पान वर्ष 2018 में नोवामुंडी क्षेत्र में एक पिकअप वैन से एक युवक को धक्का मारकर फरार हो गया था। घटना के बाद से वह लगातार पुलिस से बचता रहा।इसके अलावा दीपक पान एक चोरी के मामले में भी वांछित था और उसकी तलाश में पुलिस कई महीनों से जुटी हुई थी।
गुप्त सूचना पर छापेमारी, घर से दबोचा गया आरोपी
पुलिस को हाल ही में गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक पान गुवा स्थित अपने घर में छिपा हुआ है।सूचना मिलते ही गुवा थाना पुलिस ने टीम बनाकर गुरुवार को उसके घर पर छापेमारी की और उसे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।पुलिस ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान किसी प्रकार की प्रतिरोध की स्थिति नहीं बनी और आरोपी को सुरक्षित हिरासत में ले लिया गया।
कानूनी प्रक्रिया के बाद चाईबासा जेल भेजा गया
गिरफ्तार आरोपी को थाना लाकर आवश्यक कागजी और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई।इसके बाद उसे न्यायिक हिरासत में चाईबासा जेल भेज दिया गया।
