छात्रवृत्ति न मिलने पर टाइगर जयराम महतो का तीखा हमला: ‘मेरा आवास नीलाम कर छात्रों को पैसा बाँट दें, मंईयां सम्मान योजना के लिए पैसे कहाँ से आ रहे?’

Spread the love

रांची। झारखंड में छात्रों की लंबित छात्रवृत्ति के मुद्दे पर जेएलकेएम विधायक टाइगर जयराम महतो ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखा निशाना साधा है। उन्होंने सरकार की प्राथमिकताओं पर सवाल उठाते हुए एक बड़ा बयान दिया है और यहाँ तक कह दिया कि छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए उनके सरकारी आवास को नीलाम कर दिया जाए।

‘मेरा आवास नीलाम करो, पैसा छात्रों को दो’

टाइगर जयराम महतो ने स्पष्ट रूप से कहा कि अगर सरकार को छात्रों की छात्रवृत्ति जारी करने के लिए फंड नहीं मिल पा रहा है, तो उन्हें मिलने वाले आवास को नीलाम कर दिया जाए। उन्होंने अपनी शर्त रखते हुए कहा उनको मिलने वाले आवास को अगर नीलाम करना चाहें तो कर दें, लेकिन एक शर्त यही रहेगी कि नीलामी से जो पैसा मिलेगा, वह छात्रों में बाँटा जाएगा।उन्होंने सवाल किया कि सरकार को अन्य सभी कामों के लिए पैसा मिल जा रहा है, लेकिन छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए फंड क्यों नहीं मिल पा रहा है।

मंईयां सम्मान योजना बनाम छात्रवृत्ति

जयराम महतो ने यह बयान झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार के मंत्री चमरा लिंडा के उस बयान के जवाब में दिया, जिसमें मंत्री ने कहा था कि छात्रों की छात्रवृत्ति इसलिए रुकी हुई है, क्योंकि केंद्र सरकार से मिलने वाला फंड अभी तक राज्य सरकार को नहीं दिया गया है।केंद्र पर फंड रोके जाने के आरोप पर पलटवार करते हुए, जयराम महतो ने हेमंत सोरेन सरकार की ‘मंईयां सम्मान योजना’ का हवाला दिया। उन्होंने पूछा हेमंत सोरेन सरकार के पास मंईयां सम्मान योजना के लाभार्थियों को देने के लिए पैसे हैं, तो छात्रों को स्कॉलरशिप के लिए क्यों नहीं हैं?गौरतलब है कि ‘मंईयां सम्मान योजना’ हेमंत सोरेन द्वारा चुनावों के दौरान की गई घोषणा थी। इस योजना के तहत झारखंड की महिलाओं को सरकार द्वारा हर महीने 2,500 रुपये उनके खातों में दिए जाते हैं। जबकि एक तरफ सरकार इस चुनावी वादे को पूरा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ छात्रों की छात्रवृत्ति न पहुंचने के कारण सरकार की आलोचना भी हो रही है।जयराम महतो के इस बयान ने छात्रवृत्ति के लंबित मुद्दे को एक बार फिर राजनीतिक पटल पर गरमा दिया है।

More From Author

Jharkhand-गुवा पुलिस को बड़ी सफलता: 2018 से फरार चल रहा पिकअप वैन दुर्घटना और चोरी कांड का आरोपी गिरफ्तार

Jharkhand-मझगांव में जंगली हाथियों के झुण्ड को खदेड़ते समय जंगली हाथी ने युवक को कुचला, मौके पर मौत; वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.