
धनबाद।प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने झारखंड के धनबाद में तीन प्रमुख कोयला कारोबारियों इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवाल के ठिकानों पर बड़ी छापेमारी की है। ये छापे कोयला के अवैध कारोबार से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों पर आधारित हैं।
डेको आउटसोर्सिंग के संचालक हैं मनोज अग्रवाल
छापेमारी के निशाने पर आए तीन कारोबारियों में मनोज अग्रवाल डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के संचालक हैं और कोयला ट्रांसपोर्टर भी हैं। ईडी की टीमें सुबह-सुबह ही इन कारोबारियों के ठिकानों पर पहुँचीं और दस्तावेजों तथा सबूतों की गहन जांच शुरू कर दी गई है।
पिछली छापेमारी के खुलासे का नतीजा
ईडी की यह ताजा कार्रवाई 20 नवंबर को हुई पिछली छापेमारी का परिणाम है। 20 नवंबर को ईडी ने कोयला कारोबारी एलबी सिंह और दीपक पोद्दार समेत कई लोगों के घरों और कार्यालयों पर छापे मारे थे। कोलकाता ईडी टीम ने इस दौरान पश्चिम बंगाल के ठिकानों पर भी तलाशी ली थी।पिछली छापेमारी में करोड़ों रुपये नकद और चल-अचल संपत्ति का पता चला था। उसी दौरान हुई जांच और पूछताछ में इंद्रराज भदौरिया, सुधीर चौटाला और मनोज अग्रवालनकी संलिप्तता सामने आई थी, जिसके बाद आज इन पर कार्रवाई की गई है।ईडी सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अवैध कोयला कारोबार से अर्जित की गई बेनामी संपत्ति और मनी लॉन्ड्रिंग के व्यापक नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। विस्तृत जानकारी छापेमारी पूरी होने के बाद ही सामने आने की संभावना है।
