
जमशेदपुर/चांडिल।जमशेदपुर से सटा चांडिल डैम इन दिनों पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र बना हुआ है। दिसंबर माह में मौसम खुशनुमा होने के कारण यहाँ मनमोहक वादियों, शांत वातावरण और साइबेरियन पक्षियों की चहचहाहट के बीच बड़ी संख्या में सैलानी पहुँच रहे हैं।
क्रिसमस और नए साल में उमड़ेगी भीड़
चांडिल डैम साल भर पर्यटकों को आकर्षित करता रहा है, लेकिन क्रिसमस से लेकर नए साल तक यहाँ पर्यटकों की भीड़ कई गुना बढ़ जाती है। परिवारों और युवाओं के लिए इस पर्यटन स्थल पर बोटिंग का रोमांच एक विशेष आकर्षण का केंद्र है।
झारखंड के अलावा पड़ोसी राज्यों जैसे पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा से आने वाले पर्यटक पिकनिक और छुट्टियाँ बिताने के लिए चांडिल डैम को अपनी पहली प्राथमिकता देते हैं।
नई ऊर्जा का हो रहा एहसास
पर्यटकों का कहना है कि चांडिल डैम पर आकर उन्हें नई ऊर्जा का एहसास होता है। यहां की प्राकृतिक सुंदरता, झील का विस्तृत नज़ारा और बोटिंग के दौरान मिलने वाला रोमांच उन्हें इस जगह को बार-बार चुनने के लिए प्रेरित करता है। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर आयु वर्ग के लोग इस प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले रहे हैं।
स्थानीय प्रशासन को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में नए साल के जश्न के लिए पर्यटकों की संख्या में और इजाफा होगा, जिसके लिए सुरक्षा और सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
