बाघमारा कोलियरी में जनता श्रमिक संघ का कड़ा विरोध: 10 वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे बाबुओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप

Spread the love

बाघमारा।बाघमारा के बीसीसीएल एरिया 04 अंतर्गत वेस्ट मोदीडीह परियोजना पदाधिकारी कार्यालय में शुक्रवार को जनता श्रमिक संघ और कोलियरी प्रबंधन के बीच तीखी बहस हुई। यह विरोध कोलियरी में एक ही कुर्सी पर लगातार 10 वर्षों से जमे बाबुओं के खिलाफ था, जिसे यूनियन ने भ्रष्टाचार और अनियमितता का जनक बताया।

घूसखोरी का जनक’: एक ही पद पर जमे कर्मी

जनता श्रमिक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने कतरास एरिया सेक्रेट्री राजू सिंह के नेतृत्व में प्रबंधन को एक मांगपत्र सौंपा था, जिसके आलोक में यह वार्ता आयोजित की गई थी। वार्ता में मुख्य रूप से एक मुद्दा छाया रहा हाजिरी लिपिक जैसे संवेदनशील पदों पर लगभग 10 वर्षों से लगातार एक ही कर्मी का जमा रहना।उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को कोलियरी में व्याप्त घूसखोरी जैसे भ्रष्टाचार का सीधा जनक बताया और कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।जनता श्रमिक संघ के प्रतिनिधि राजेश सिंह, विनोद सिंह, दिलीप सिंह सहित कई नए श्रमिक इस दौरान मौजूद थे।

सीधी चेतावनी और 15 सूत्री मांगें

यूनियन प्रतिनिधियों ने बाबुओं के तत्काल स्थानांतरण की मांग को पुरजोर तरीके से रखा और सीधी चेतावनी दी।राजू सिंह (एरिया सेक्रेट्री, जनता श्रमिक संघ) ने कहा इन सभी समस्याओं के बीच बाबुओं के एक ही पद पर जमे रहने की समस्या का अविलंब निदान नहीं हुआ तो जनता श्रमिक संघ प्रबंधन का ईंट से ईंट बजा देगी।इस दौरान अन्य 15 सूत्री मांगों पर भी विशेष रूप से चर्चा हुई, जिनमें शामिल थे।कार्य के दौरान श्रमिकों की सुरक्षा,श्रमिकों के लिए मूलभूत सुविधाओं का अभाव, खदानों में संचालित वाहनों के रखरखाव।

प्रबंधन का आश्वासनवार्ता के बाद परियोजना पदाधिकारी

क्यू आई खान ने मीडिया को बताया कि प्रबंधन के समक्ष रखे गए सभी मुद्दों पर अविलंब कार्रवाई की सहमति बनी है। उन्होंने कहा कि कई मांगों का त्वरित निष्पादन भी किया गया है।क्यू आई खान (परियोजना पदाधिकारी, वेस्ट मोदीडीह कोलियरी) ने आश्वासन दिया वहीं 10 वर्षों से एक ही पद पर कार्यरत वाले मुद्दे पर जांचोपरांत उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।फिलहाल प्रबंधन के आश्वासन के बाद स्थिति शांत है, लेकिन जनता श्रमिक संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर जाँच और कार्रवाई में देरी हुई तो वे बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।

More From Author

करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय का वार्षिक खेल दिवस संपन्न: सतारी बिरुली और सुनीता केरकेट्टा बने बेस्ट एथलीट

झारखंड के पर्यावरणीय भविष्य पर मंथन: अरका जैन विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर को संगोष्ठी, जनजातीय ज्ञान पर होगा फोकस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.