
जमशेदपुर।करीम सिटी कॉलेज के शिक्षा संकाय द्वारा शुक्रवार को आर्मरी ग्राउंड, बिष्टुपुर में वार्षिक खेल दिवस का सफल आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न एथलेटिक और खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेमेस्टर 4 रहा ओवरऑल विजेता
खेल दिवस के मुख्य अतिथि के रूप में जेआरडी टाटा स्टील के स्पोर्ट्स हेड कैप्टन मनीष कुमार सिन्हा और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच एवं टाटा स्टील जमशेदपुर के मैनेजर स्पोर्ट्स डिवीजन डॉ. हसन इमाम मौजूद रहे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. मोहम्मद रियाज ने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए खेल दिवस की शुभकामनाएँ दीं। बी.एड. सेमेस्टर 2 के छात्र अभिजीत ने ओवरऑल कमांड दिया। सेमेस्टर 4 के सतारी बिरुली को बेस्ट एथलीट पुरुष का खिताब अपने नाम किया वहीबेस्ट एथलीट (महिला) सेमेस्टर 4 की सुनीता केरकेट्टा ने इस खिताब को अपने नाम किया। इस वर्ष का ओवरऑल विजेता का खिताब सेमेस्टर 4 ने अपने नाम किया।इस मौके पर टीएसएएफ हेड जेआरडी श्री हेमंत गुप्ता और सीनियर मैनेजर स्पोर्ट्स टीएएफ श्री वी रामाकृष्ण भी मौजूद रहे।
आयोजन और धन्यवाद ज्ञापन में मौजूद रहे गणमान्य लोग
पूरे कार्यक्रम का सफल आयोजन शिक्षा संकाय की खेल शिक्षिका प्रोफेसर स्नेहा चौधरी के निर्देशन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर पंकज कुमार झा ने किया।खेल प्रतियोगिताओं के समापन के बाद विभागाध्यक्ष डॉ. सुचेता भुइयां द्वारा समापन भाषण दिया गया, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों के प्रदर्शन की सराहना की। इस अवसर पर करीम सिटी कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षिकाएँ उपस्थित रहीं।
