झारखंड के पर्यावरणीय भविष्य पर मंथन: अरका जैन विश्वविद्यालय में 13 दिसंबर को संगोष्ठी, जनजातीय ज्ञान पर होगा फोकस

Spread the love

जमशेदपुर। अरका जैन विश्वविद्यालय और शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित होने वाली एक दिवसीय पर्यावरणीय संगोष्ठी के संबंध में शुक्रवार को प्रयाग कक्ष, तुलसी भवन में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान आयोजकों ने बताया कि यह संगोष्ठी झारखंड की पर्यावरणीय चुनौतियों और उनके समाधान पर केंद्रित होगी।

13 दिसंबर को होगा आयोजन

वक्ताओं ने बताया कि संगोष्ठी शनिवार को अरका जैन विश्वविद्यालय परिसर, गम्हरिया में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

संगोष्ठी का मुख्य विषय:“Environmental Future of Jharkhand: Challenges, Conservation & Community Action” (झारखंड का पर्यावरणीय भविष्य: चुनौतियाँ, संरक्षण और सामुदायिक कार्रवाई)।

मुख्य रूप से इन मुद्दों पर होगा ध्यान

प्रेस वार्ता को प्रो वाइस-चांसलर एवं संयोजक, अरका जैन विश्वविद्यालय, प्रो. (डॉ.) अंगद तिवारी; अखिल भारतीय सह संयोजक, पर्यावरण शिक्षा, शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, श्री संजय स्वामी जी; तथा जमशेदपुर विभाग संयोजिका, डॉ. कविता परमार जी ने संबोधित किया।वक्ताओं ने बताया कि संगोष्ठी में इन महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा:झारखंड और कोल्हान क्षेत्र की पर्यावरणीय चुनौतियाँ,जनजातीय पारंपरिक ज्ञान प्रणाली और इसका संरक्षण में उपयोग।जल एवं वन संरक्षण के उपाय।प्रदूषण नियंत्रण, सामुदायिक सहभागिता और सतत विकास के मुद्दे।इसके अतिरिक्त, विभिन्न महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए समानांतर पोस्टर प्रस्तुति सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

व्यापक जनजागरूकता बढ़ाना लक्ष्य

प्रेस वार्ता के दौरान, वक्ताओं ने कहा कि संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति व्यापक जनजागरूकता उत्पन्न करना तथा शैक्षणिक और सामुदायिक स्तर पर सार्थक संवाद स्थापित करना है।आयोजकों ने मीडिया प्रतिनिधियों से इस महत्वपूर्ण संगोष्ठी की जानकारी व्यापक स्तर पर प्रसारित करने का अनुरोध किया और सभी प्रतिभागियों, छात्रों, शिक्षकों, पर्यावरणविदों और समाज के जागरूक नागरिकों को इसमें सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया।प्रेस वार्ता में डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदु, डॉ. श्वेता शर्मा, श्री शिव प्रकाश शर्मा, श्री श्रिमन नारायण त्रिगुण, डॉ. रागिनी भूषण, प्रो. अमर नाथ सिंह, प्रो. नवनीत सिंह, श्री किशोर प्रसाद, श्रीमती मंजू सिंह तथा डॉ. राकेश पाण्डेय समेत कई सम्मानित सदस्य उपस्थित थे।

More From Author

बाघमारा कोलियरी में जनता श्रमिक संघ का कड़ा विरोध: 10 वर्षों से एक ही कुर्सी पर जमे बाबुओं के खिलाफ भ्रष्टाचार का आरोप

गरीबों की सेवा से ही परमात्मा की प्राप्ति’: बढ़ती ठंड में काले पहुँचे बस्ती-बस्ती, 25वें वर्ष के कंबल वितरण अभियान से पहुँचाई राहत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.