
आदित्यपुर। सरायकेला जिले की आदित्यपुर थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी की चार मोटरसाइकिल के साथ दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों आरोपी एलआईसी कॉलोनी के नीचे घासी राम के घर में किराएदार के रूप में रह रहे थे।थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, अवैध हथियार, मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री एवं संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम को लेकर छापामारी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
ऐसे हुई गिरफ्तारी और बरामदगी
चेकिंग अभियान के दौरान शनिवार को पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।सूचना पुलिस अधीक्षक को दी गई, जिसके निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापामारी की गई।अभियुक्त सुरज सोय उर्फ डाकु के घर से दो चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।अभियुक्त रवि महतो उर्फ पतली के घर (सालडीह बस्ती) से एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।दोनों अभियुक्तों के बताए अनुसार उनके एक अन्य साथी के घर से भी एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई।सभी बरामद मोटरसाइकिल को विधिवत जब्त कर लिया गया है, जिसमें एक हीरो होंडा, दो बिना नंबर प्लेट की काले रंग की स्प्लेंडर प्लस और एक अन्य काले रंग की स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल शामिल हैं।
मुख्य आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास
थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि महतो उर्फ पतली एवं सुरज सोय उर्फ डाकु शामिल हैं। पुलिस के अनुसार, मुख्य अभियुक्त सुरज सोय उर्फ डाकु का आपराधिक इतिहास रहा है।उसके खिलाफ आदित्यपुर, ईचागढ़, आरआईटी और कदमा थाना में चोरी और चोरी का माल रखने से जुड़े कुल सात आपराधिक मामले पूर्व से दर्ज हैं।दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थाना प्रभारी विनोद तिर्की का कहना है कि चोरी और संपत्ति संबंधी अपराधों के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा।
