
राजनगर। राजनगर थाना क्षेत्र के नेकराकोचा स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप बीती रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अमृत सर हाँसदा (32) और घायल गोपीनाथ हँसदा (28) नारायणबेड़ा गांव के रहने वाले हैं, जबकि तीसरा घायल सुनील किस्कु (33) सिमलबेड़ा, खरसावाँ थाना क्षेत्र का निवासी है।
शादी की बात तय कर लौटते समय हुआ हादसा
बताया जाता है कि ये तीनों दोस्त राँची में रहकर नौकरी करते थे। राजनगर क्षेत्र में दशमी पूजा चल रही है, इसी सिलसिले में तीनों मृतक अमृत सर हाँसदा की शादी के लिए लड़की देखने राजनगर आए हुए थे।रात को तीनों अपनी छोटी कार (संख्या JH 05 Z 6693) से खरसावाँ स्थित अपने गाँव लौट रहे थे। नेकराकोचा रिलायंस पेट्रोल पंप के पास उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से जा घुसी।टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अमृत सर हाँसदा की मौके पर ही मौत हो गई। गोपीनाथ हँसदा और सुनील किस्कु गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक घायल टीएमएच रेफर
हादसे की सूचना मिलते ही राजनगर थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची।पुलिस ने दोनों घायल युवकों को तुरंत राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।प्राथमिक उपचार के दौरान डॉक्टर ने सुनील किस्कु की नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच रेफर कर दिया।वहीं, मृतक अमृत सर हाँसदा के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है।राजनगर थाना प्रभारी बिपुल कुमार ओझा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना के कारणों की जाँच शुरू कर दी गई है।
