
सरायकेला। सरायकेला-खरसावां पुलिस ने एक विशेष अभियान चलाकर जिले भर से गुम और चोरी हुए कुल 109 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद किए गए इन मोबाइलों का अनुमानित बाजार मूल्य करीब 22 लाख रुपये है। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत के निर्देश पर चलाए गए इस अभियान के तहत, गुरुवार को एक कार्यक्रम में ये सभी मोबाइल उनके असली मालिकों को लौटा दिए गए।
आधुनिक तकनीक और CEIR पोर्टल का हुआ इस्तेमाल
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये मोबाइल विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज शिकायतों, सीईआईआर पोर्टल (CEIR Portal) से मिली सूचना और तकनीकी शाखा की मदद से बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि सीईआईआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया बहुत आसान है, और यह मोबाइल की ट्रैकिंग और बरामदगी में काफी मददगार साबित होता है। उन्होंने जिले के लोगों से अपील की कि अगर उनका मोबाइल गुम या चोरी हो जाए, तो तुरंत नजदीकी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड करें। पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे।
थाना-वार बरामद मोबाइल की संख्या
इस अभियान के दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से बरामद किए गए मोबाइलों की संख्या इस प्रकार है:
- खरसावां थाना: 18
- गम्हरिया थाना: 10
- तिरूलडीह थाना: 10
- आरआईटी थाना: 7
- सरायकेला थाना: 22
- चौका थाना: 6
- कुचाई थाना: 6
- नीमडीह थाना: 6
- कांड्रा थाना: 5
- आदित्यपुर थाना: 4
- राजनगर थाना: 3
- आमदा ओपी: 3
- ईचागढ़ थाना: 3
- सीनी ओपी: 2
- चांडिल थाना: 2
- कपाली ओपी: 2