
जमशेदपुर। आगामी दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के उद्देश्य से आज बर्मामाइंस थाना परिसर में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने की, जिसमें क्षेत्र की विभिन्न पूजा समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए।
पूजा समितियों ने रखीं अपनी मांगें
बैठक के दौरान पूजा समितियों के प्रतिनिधियों ने क्षेत्र से जुड़ी कई समस्याएं सामने रखीं। उन्होंने बताया कि कई जगहों पर स्ट्रीट लाइट और हाई मास्ट लाइटें खराब हैं, जिन्हें पूजा से पहले ठीक कराना जरूरी है। इसके अलावा, कई इलाकों में फैली गंदगी को भी जल्द से जल्द साफ करने की मांग की गई।
सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण के लिए समिति ने दिया सुझाव
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समिति के सदस्यों ने सुझाव दिया कि हर चौक-चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की जाए, ताकि असामाजिक तत्वों को रोका जा सके। बर्मामाइंस दुर्गा पूजा मैदान में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कम से कम 4 से 5 प्रवेश और निकास द्वार बनाने का प्रस्ताव भी रखा गया, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो।थाना प्रभारी दिलीप कुमार यादव ने सभी सुझावों पर गंभीरता से विचार किया और आश्वासन दिया कि प्रशासन सभी जरूरी कदम उठाएगा। उन्होंने कहा कि प्रकाश, स्वच्छता और सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं पर खास ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस वर्ष दुर्गा पूजा पूरी तरह से शांति और उल्लास के साथ संपन्न होगी।