जमशेदपुर:अपराध की योजना बनाते 6 अपराधी गिरफ्तार, फार्म हाउस से देसी पिस्टल बरामद

Spread the love

जमशेदपुर।जमशेदपुर पुलिस को अपराध नियंत्रण की दिशा में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एमजीएम थाना क्षेत्र में एक बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते हुए छह अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें चार पुरुष और दो महिला अपराधी शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए सभी अपराधी कुख्यात अमरनाथ सिंह गिरोह के सदस्य बताए जा रहे हैं।

फार्म हाउस में रची जा रही थी साजिश

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा इलाके में अनिल कुमार नामक व्यक्ति के फार्म हाउस में कुछ अपराधी हथियारों के साथ एकत्र होकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने जाल बिछाया और उक्त स्थान पर छापेमारी की।पुलिस ने मौके से अंकित शर्मा, अनिल कुमार, भोला कुमार, योगेंद्र कुमार प्रसाद, माया कौर और सीता देवी को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से एक देसी स्वचालित पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा गोली बरामद की गई है।

आपराधिक इतिहास और पूछताछ जारी

पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर एक बड़ी आपराधिक घटना को टाल दिया है।गिरफ्तार आरोपियों में अंकित शर्मा, अनिल कुमार और योगेंद्र कुमार प्रसाद का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है।डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार दोनों महिलाओं (माया कौर और सीता देवी) का कोई आपराधिक इतिहास नहीं रहा है।सभी आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके पूरे आपराधिक नेटवर्क और वे किस बड़ी घटना को अंजाम देने वाले थे, इसका पता लगाया जा सके। पुलिस इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में भी जुट गई है। आगे की कार्रवाई विधि सम्मत की जा रही है।

More From Author

केंदुआडीह गैस रिसाव मामले में विधायक सरयू राय ने बीसीसीएल और डीजीएमएस को ठहराया जिम्मेदार, बोले- ‘भ्रष्ट कारनामों की सज़ा भुगत रहे लोग’

जमशेदपुर लिटरेचर फेस्टिवल 20 और 21 दिसंबर को बिस्टुपुर में, पद्मश्री हस्तियों सहित देश-विदेश के दिग्गज करेंगे शिरकत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.