बिष्टुपुर में भीषण सड़क हादसा: XLRI गोल चक्कर पर पलटा पाइप लदा ट्रेलर, ड्राइवर की मौके पर मौत

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सएलआरआई गोल चक्कर के पास मंगलवार तड़के एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें ट्रेलर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना सुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास हुई जानकारी के अनुसार, रुंगटा से पाइप लोड कर डाल्टनगंज जा रहा एक ट्रेलर गोल चक्कर के पास टर्निंग लेते समय अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर पलटने से न सिर्फ वह खुद सामने खड़ी एक अन्य ट्रेलर पर जा गिरा, बल्कि उसमें लदी हुई भारी-भरकम पाइपें भी दूसरे ट्रेलर पर गिर गईं और सड़क पर बिखर गईं।

टर्निंग पर हाई स्पीड बनी मौत का कारण

टेलर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और दो ट्रेलरों के आपस में बुरी तरह फंस जाने से ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं। ड्राइवर, जो भागलपुर का रहने वाला था, की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।बिष्टुपुर पुलिस का इस संबंध में कहना है कि रात के वक्त हाई स्पीड के कारण ट्रेलर गोल चक्कर की टर्निंग में अनबैलेंस (असंतुलित) हो गया। गाड़ी में लोड पाइप दूसरे ट्रेलर पर जा गिरी, जिसके परिणामस्वरूप दोनों ट्रेलर आपस में बुरी तरह फंस गए और यह दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें ड्राइवर की जान चली गई।

क्रेन से हटाया गया मलबा

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और सबसे पहले यातायात को नियंत्रित किया। पुलिस ने क्रेन के माध्यम से पलटे हुए ट्रेलर और मलबे को बाहर निकाला।कड़ी मशक्कत के बाद दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटाकर आवागमन के रास्ते को सामान्य किया जा सका।
पुलिस ने मृतक ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और उनके परिजनों को सूचना भेजी जा रही है।

More From Author

राष्ट्रपति मुर्मू के एनआईटी जमशेदपुर आगमन को लेकर प्रशासन अलर्ट: डीसी-एसपी ने 4 किमी पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

टाटा-कांड्रा मार्ग पर देर रात दो अलग-अलग दुर्घटनाएं: घोड़ा बाबा मंदिर के पास कार-बस में टक्कर के बाद जमकर हंगामा; डीवीसी मोड़ पर टेलर से टकराई कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.