
आदित्यपुर। सोमवार देर रात आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मार्ग पर दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें कुल चार से पांच लोग मामूली रूप से घायल हो गए। पहली दुर्घटना के बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ, जिसे नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
पहली घटना घोड़ा बाबा मंदिर के समीप देर रात करीब 10 बजे हुई। एक कार और एक सर्विस बस में जोरदार टक्कर हो गई।
टक्कर के तुरंत बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई। दोनों वाहनों के चालक और सवार आपस में भिड़ गए और जमकर हाथापाई हुई। मौके पर मौजूद पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। करीब एक घंटे तक चले हंगामे के बाद पुलिस ने हालात पर काबू पाया।इस घटना में करीब चार से पांच लोग घायल हुए हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज के लिए ले जाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, इस घटना के संबंध में किसी ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
डीवीसी मोड़ पर बाल-बाल बचे कार सवार
इसी बीच, रात करीब 11 बजे दूसरी दुर्घटना डीवीसी मोड़ के समीप हुई।मंगलम सिटी निवासी शशांक वर्मा अपनी कार (संख्या JH 22 H-1640) से सड़क किनारे खड़े एक ट्रेलर से टकरा गए।टक्कर इतनी जोरदार थी कि उनकी कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन शशांक वर्मा बाल-बाल बच गए।दुर्घटना के बाद जब तक पुलिस मौके पर पहुँचती, ट्रेलर चालक अपना वाहन लेकर मौके से फरार हो चुका था। पुलिस दोनों ही दुर्घटनाओं के कारणों और फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुटी हुई है।
