
पोटका। पोटका थाना क्षेत्र में एक अत्यंत सनसनीखेज और हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ पोटका थाना में कार्यरत नवनियुक्त महिला चौकीदार ज्योतिका हेंब्रम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। यह जघन्य वारदात मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे हुई।
गला रेतकर हत्या, दुर्घटना का रूप देने की कोशिश
हत्या की यह घटना थाना से महज एक किलोमीटर दूर बड़ासिगदी गांव के पास मुख्य सड़क पर हुई। हत्यारे ने चौकीदार की हत्या करने के बाद इसे सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।पहले पोटका थाना में दुर्घटना होने की सूचना दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी मनोज कुमार मुर्मू सहित पुलिस बल मौके पर पहुँचा।पुलिस ने घटनास्थल पर चौकीदार ज्योतिका का लहुलुहान शव औंधे मुंह गिरा पाया। शव की स्थिति को देखकर यह स्पष्ट प्रतीत हुआ कि किसी ने धारदार हथियार से गला रेत कर चौकीदार की नृशंस हत्या की है, न कि यह कोई दुर्घटना है। इस जघन्य घटना की जानकारी मिलते ही बीडीओ अरुण कुमार मुंडा और सीओ निकीता बाला भी मौके पर पहुँचे और घटना पर गहरा अफसोस व्यक्त किया।
आरोपी प्रेमी ने भी की आत्महत्या
पुलिस ने तुरंत इस नृशंस घटना के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अभियान शुरू कर दिया। प्रारंभिक जाँच और पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिला चौकीदार की हत्या का मुख्य आरोप उसके प्रेमी गणेश माझी पर लगा है।इस बीच सूचना सामने आई है कि हत्या का मुख्य आरोपी गणेश माझी ने भी आत्महत्या कर ली है।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है और मामले की विस्तृत जाँच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हत्याकांड किन कारणों से अंजाम दिया गया और आरोपी ने आत्महत्या क्यों की। इस दोहरी त्रासदी से पूरे पोटका क्षेत्र में दहशत और गम का माहौल है।
