
जमशेदपुर। जमशेदपुर के आजादनगर थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ एनएच-33 पर सिटी इन होटल के समीप स्थित बाबा गैरेज ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में एक 30 वर्षीय मूकबधिर युवती के साथ दुष्कर्म का प्रयास किए जाने का आरोप लगा है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।
आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया
पटमदा डीएसपी बच्चन देव कुजूर ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने इस संबंध में पुलिस को लिखित आवेदन दिया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है। परिजनों के अनुसार, आरोपी की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर में देखरेख का कार्य करता है। पीड़िता मूकबधिर है और रोजमर्रा के कामों के तहत पानी भरने और गोबर लाने के लिए अक्सर उसी परिसर में जाया करती थी। परिजनों ने बताया कि घटना वाले दिन भी युवती गोबर लाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटी।युवती के घर नहीं पहुँचने पर परिजन उसकी तलाश में ट्रांसपोर्ट कंपनी परिसर पहुँचे। वहाँ उन्होंने आरोपी अमित कुमार को युवती के साथ जबरदस्ती करते हुए देखा।
हाथापाई में आरोपी को आई चोट
परिजनों ने शोर मचाकर आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया। इस दौरान आरोपी और आक्रोशित परिजनों के बीच हाथापाई भी हुई, जिसमें आरोपी अमित कुमार की आँख के नीचे गंभीर चोट आई। इसके बाद परिजनों ने आरोपी को आजादनगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने आरोपी के एक सहयोगी को भी हिरासत में लिया है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।
जांच और कानूनी कार्रवाई जारी
डीएसपी पटमदा ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है।पीड़िता का चिकित्सीय परीक्षण कराया जा रहा है और कानून के अनुसार बयान दर्ज करने की प्रक्रिया भी पूरी की जा रही है।उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। डीएसपी ने कहा कि जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।घटना के बाद पीड़िता के परिजनों में भारी आक्रोश देखा गया है, और पुलिस इलाके में शांति बनाए रखने के लिए मुस्तैद है।
