बहरागोड़ा: देर रात रसोई घर में लगी भीषण आग, एक बछिया की मौत, हजारों की संपत्ति जलकर राख

Spread the love

बहरागोड़ा। बहरागोड़ा प्रखंड के जगन्नाथपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक भीषण आगजनी की घटना घटी। इस हादसे में सुरेंद्र नायक नामक ग्रामीण का रसोई घर पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना की सबसे दुखद बात यह रही कि आग की चपेट में आने से एक बछिया की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो गाय बुरी तरह झुलस गई हैं।

देर रात मची चीख-पुकार

पीड़ित सुरेंद्र नायक ने बताया कि मंगलवार की शाम खाना बनाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गए थे। देर रात अचानक रसोई घर से आग की लपटें निकलने लगीं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।जब बाहर के लोगों ने आग की लपटें देखीं और चिल्लाना शुरू किया, तब घर वाले नींद से जागे।ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते सब कुछ जलने लगा।

पशुधन और सामान का भारी नुकसान

इस अग्निकांड में सुरेंद्र नायक को बड़ा आर्थिक और व्यक्तिगत नुकसान हुआ है जिसमे घर में बंधी एक बछिया की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य मवेशी (गाय) गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज कराया जा रहा है।रसोई में रखा अनाज, बर्तन और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

अग्निशमन विभाग की देरी पर चर्चा

ग्रामीणों ने घटना की जानकारी बहरागोड़ा स्थित अग्निशमन केंद्र को दी। सूचना पाकर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार जब तक वाहन पहुंचा, तब तक आग लगभग बुझ चुकी थी और भारी नुकसान हो चुका था।

मुआवजे की मांग

बुधवार सुबह घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह मुंडा जगन्नाथपुर गांव पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर नुकसान का जायजा लिया।सुधीर सिंह मुंडा ने तुरंत प्रखंड प्रशासन को घटना की जानकारी दी।उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधानों के तहत उचित मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए, ताकि वे इस आर्थिक संकट से उबर सकें।

More From Author

जमशेदपुर:एनआईटी में नैनो तकनीक और 2D सेमीकंडक्टर पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर का फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम शुरू

गुवा: शादी का झांसा देकर नाबालिग का दो साल तक यौन शोषण, आरोपी कृष्णा सिंकु गिरफ्तार, पीड़िता गर्भवती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.