गम्हरिया: बंद घर से सूमो चालक का शव बरामद, घर से गायब है वाहन; इलाके में फैली सनसनी

Spread the love

गम्हरिया: सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बोलायडीह रोड स्थित जगन्नाथपुर इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक बंद घर से 50 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान ज्ञानु कुमार राय के रूप में हुई है, जो पेशे से सूमो चालक था।

घर से आ रही थी तेज दुर्गंध

घटना का खुलासा गुरुवार को तब हुआ जब ज्ञानु कुमार राय के घर से भारी दुर्गंध आने लगी। पड़ोसियों को अनहोनी की आशंका हुई, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना गम्हरिया थाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब दरवाजा खोला, तो अंदर का नजारा देख सब दंग रह गए। ज्ञानु का शव बिस्तर पर लेटी हुई अवस्था में मिला।

15 दिनों से घर में अकेला था मृतक

परिजनों से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ज्ञानु की पत्नी पिछले 15 दिनों से अपने मायके गई हुई थी। उसका बेटा भी अपनी मां के साथ ही था। घर में ज्ञानु अकेले ही रह रहा था। पड़ोसियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसे घर से बाहर निकलते हुए नहीं देखा गया था।

गायब सूमो वाहन ने खड़ा किया सवाल

इस पूरी घटना में सबसे रहस्यमयी बात यह है कि ज्ञानु जिस सूमो गाड़ी को चलाता था, वह घर के बाहर या आसपास कहीं नहीं मिली। घर में सूमो वाहन का न होना कई तरह की आशंकाओं को जन्म दे रहा है। स्थानीय लोग इसे सामान्य मौत मानने से कतरा रहे हैं और किसी अनहोनी या साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं।

पुलिस जांच में जुटी

गम्हरिया थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों (हत्या या प्राकृतिक मौत) का पता चल पाएगा। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस गायब सूमो वाहन के बारे में भी सुराग जुटाने में लगी है।

More From Author

सारंडा में सक्रिय कुख्यात नक्सली रोया कालुंडी ने किया आत्मसमर्पण, बांको विस्फोटक लूट में था शामिल

सांसद जोबा माझी ने नितिन गडकरी से की मुलाकात: चक्रधरपुर-राउरकेला NH-320D के चौड़ीकरण और फ्लाईओवर की मांग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.