
चांडिल: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कांदरबेड़ा में शुक्रवार सुबह स्वर्णरेखा नदी से एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ नदी घाट पर जमा हो गई।
नदी किनारे मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह जब ग्रामीण नदी की ओर गए, तो उन्होंने पानी में एक महिला का शव उपलाते हुए देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना चांडिल थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकलवाया।
45 वर्षीय महिला की नहीं हुई पहचान
पुलिस के अनुसार, मृतका की उम्र लगभग 45 वर्ष आंकी जा रही है। महिला ने क्या पहना था और वह कहां की रहने वाली है, इस बारे में अब तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस ने आसपास के गांवों में संपर्क किया है और लापता व्यक्तियों की सूची खंगाली जा रही है ताकि मृतका की शिनाख्त की जा सके।
डूबने से मौत की आशंका
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा ने बताया प्रथम दृष्टया यह मामला नदी में डूबने से हुई मौत का प्रतीत होता है। हालांकि, पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो पाएगा।
पुलिस की अपील
पुलिस ने मृतका की तस्वीर और हुलिया आसपास के थानों में भेज दिया है। पुलिस ने आम लोगों से भी अपील की है कि यदि किसी का कोई परिजन लापता है, तो वे चांडिल थाना से संपर्क कर पहचान करने में मदद करें। फिलहाल, मामले को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं।
