पटमदा: ‘सांसद खेल महोत्सव’ का भव्य आगाज, 32 टीमों के बीच छिड़ी फुटबॉल की जंग; शनिवार को पहुंचेगें सांसद विद्युत महतो

Spread the love

पटमदा: क्षेत्र की युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने के उद्देश्य से ‘सांसद खेल महोत्सव’ के तहत दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को शानदार शुभारंभ हुआ। पटमदा के एसएस प्लस टू हाई स्कूल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में ग्रामीण फुटबॉल प्रेमियों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा।

शानदार उद्घाटन और अतिथियों का हुआ स्वागत

प्रतियोगिता का औपचारिक उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि महावीर महतो एवं वरिष्ठ समाजसेवी शरत सिंह सरदार ने संयुक्त रूप से गेंद को किक मारकर किया। पटमदा, कमलपुर एवं बोड़ाम मंडल भाजपा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में क्षेत्र की कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया है।

पहले दिन का रोमांच: बीडी स्टार बनाम ब्लैक स्टोन

बोड़ाम मंडल अध्यक्ष शांतनु मुखर्जी ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला मुकाबला सुबह 10:30 बजे बीडी स्टार जोड़सा और ब्लैक स्टोन लायाडीह के बीच खेला गया। प्रत्येक मैच 20 मिनट का निर्धारित किया गया है। शुक्रवार को ‘ग्रुप ए’ की 16 टीमों के बीच नॉकआउट मुकाबले हुए। इनमें से सेमीफाइनल जीतने वाली टीम का शनिवार को ‘ग्रुप बी’ की विजेता टीम के साथ फाइनल मुकाबला होगा।

शनिवार को होगा महामुकाबला और पुरस्कार वितरण

प्रतियोगिता का समापन शनिवार को होगा। समापन समारोह में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। वे न केवल फाइनल मैच का उद्घाटन करेंगे, बल्कि विजेता और उपविजेता टीमों को पुरस्कृत कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी करेंगे।

समारोह में उपस्थित गणमान्य

उद्घाटन के अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, संदीप कुमार मिश्रा, कृपासिन्धु महतो, बासुदेव मंडल, मंटू चरण दत्त, मुचीराम बाउरी, प्रबोध कुमार महतो, बिरेन महतो, दीपक महतो, कृष्णपद सिंह, मुरारी मोहन पाल एवं पूर्ण सिंह समेत कई खेल प्रेमी और स्थानीय कार्यकर्ता उपस्थित थे।

More From Author

जमशेदपुर: ठेकेदारों ने खोला मोर्चा; चरित्र प्रमाणपत्र की अवधि घटाने पर जताया कड़ा विरोध, उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

गुवा: जाटा हाटिंग में अतिक्रमण हटाने का उग्र विरोध; स्कूली बच्चों के साथ सड़क पर उतरे विस्थापित, बैरंग लौटे सेल अधिकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.