बाढ़: लापता युवक का शव मिलते ही भड़का आक्रोश; भीड़ का पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

Spread the love

बाढ़/सालिमपुर। पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत सालिमपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को उस वक्त रणक्षेत्र जैसी स्थिति बन गई, जब 16 दिसंबर से लापता युवक कन्हैया शर्मा का शव गंगा नदी से बरामद हुआ। शव मिलते ही परिजनों और स्थानीय ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ की। इस हिंसक हमले में सालिमपुर थानाध्यक्ष समेत 5 से 7 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

क्या है पूरा मामला?

लखीपुर निवासी कन्हैया शर्मा बीते 16 दिसंबर की शाम से लापता थे। परिजनों के अनुसार, उस शाम कन्हैया अपने भाई के साथ रामनगर दियारा स्थित अपने खेत को देखने गए थे। इसी दौरान कुछ हथियारबंद अपराधियों ने कन्हैया को जबरन अगवा कर लिया था। परिजनों ने शुरू से ही कन्हैया के अपहरण और हत्या की आशंका जताई थी।परिजनों की शिकायत पर सालिमपुर थाने में 14 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिनमें से पुलिस ने अब तक 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को कन्हैया का शव गंगा नदी से बरामद होने के बाद ग्रामीणों का सब्र टूट गया और उन्होंने पुलिसिया कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए हमला बोल दिया।

हमले में थानाध्यक्ष समेत कई जवान घायल

आक्रोशित भीड़ ने न केवल सड़क जाम की, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर पथराव और हमला कर दिया। इस हमले में अनंत कुमार, मनोज कुमार, सतीश चंद्र, राजेश गुप्ता सहित 5 से 7 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी घायल कर्मियों का प्राथमिक उपचार बख्तियारपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में कराया गया है। उपद्रवियों ने पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया और उनमें तोड़फोड़ की।

पुलिस की कार्रवाई: 10 लोग हिरासत में

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। एसडीपीओ-2 आशीष कुमार ने बताया कि आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वहीं, एसडीपीओ-2 आयुष श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि पुलिस पर हमला करने के मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। सत्यापन के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में तनाव, पुलिस का फ्लैग मार्च

युवक की हत्या और उसके बाद हुई हिंसा के कारण इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। अधिकारियों का कहना है कि मुख्य हत्याकांड के फरार आरोपियों और पुलिस पर हमला करने वालों, दोनों को चिह्नित कर कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

More From Author

सरायकेला: राजनगर में शिक्षक पर जानलेवा हमला, स्कूल में घुसकर मनचले ने की मारपीट; ग्रामीणों ने दबोचा

+2 कक्षाएं बंद करने के आदेश से शिक्षकों में चिंता, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज के प्रतिनिधिमंडल ने कुणाल षाड़ंगी से की मुलाकात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.