ग़म्हरिया: वार्ड-1 के आरक्षण को लेकर रार; ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कहा— “SC सीट से छेड़छाड़ हुई तो होगा डटकर विरोध”

Spread the love

ग़म्हरिया : आदित्यपुर नगर निगम चुनाव की सुगबुगाहट के बीच वार्ड संख्या एक के आरक्षण को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। रविवार को उत्तमडीह के हरिजन टोला में ग्रामीणों ने पूर्व पार्षद गीता देवी के पति सह संभावित प्रत्याशी संतोष दास के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों की मांग है कि वार्ड संख्या एक के ‘अनुसूचित जाति’ (SC) आरक्षण को यथावत रखा जाए।

सर्वाधिक जनसंख्या का दिया हवाला

प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए संतोष दास ने कहा कि वार्ड संख्या एक में अनुसूचित जाति की जनसंख्या सर्वाधिक है। पिछले नगर निगम चुनाव में भी यह वार्ड SC के लिए ही आरक्षित था। उन्होंने तर्क दिया कि संवैधानिक और जनसांख्यिकीय आधार पर इस सीट का स्वरूप बदलना उचित नहीं होगा।

विरोधियों की ‘चुनाव बहिष्कार’ की धमकी पर पलटवार

संतोष दास ने आरोप लगाया कि वार्ड के कुछ लोग उपायुक्त और अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र लिखकर इस सीट को पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कुछ लोग यह धमकी दे रहे हैं कि यदि वार्ड को OBC आरक्षित नहीं किया गया तो चुनाव का बहिष्कार करेंगे। यह किसी एक व्यक्ति या विशेष समुदाय का वार्ड नहीं है, यहाँ हर जाति-धर्म के लोग रहते हैं। चुनाव बहिष्कार की बात करना उनका व्यक्तिगत निर्णय हो सकता है, लेकिन वार्ड-1 की आम जनता लोकतंत्र में विश्वास रखती है और चुनाव का हिस्सा बनेगी।”

प्रशासन से SC आरक्षण यथावत रखने की मांग

ग्रामीणों ने स्पष्ट किया कि वार्ड के आरक्षण के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ उन्हें मंजूर नहीं है। उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन से अपील की कि वार्ड-1 के SC आरक्षण को बरकरार रखते हुए ही अधिसूचना जारी की जाए। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि अगर जनभावनाओं के विपरीत इस वार्ड को OBC या किसी अन्य वर्ग में आरक्षित किया गया, तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे।

मौके पर मौजूद रहे मुख्य लोग

इस प्रदर्शन और बैठक में मुख्य रूप से गंगाधर दास, आजाद दास, रोहित दास, राजू दास, बिरजू दास, राजा दास समेत भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

More From Author

जमशेदपुर में ‘मिनी कश्मीर’ जैसा अहसास: कोहरे की चादर में लिपटा शहर, कड़ाके की ठंड ने तोड़े पिछले कई वर्षों के रिकॉर्ड

जमशेदपुर: एमजीएम अस्पताल में ‘डॉग बाइट’ के मरीजों की बाढ़, रोजाना पहुंच रहे 80 केस; सर्दी बढ़ने के साथ बढ़ा कुत्तों का आतंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.