सोनारी ज्वेलरी लूट कांड का खुलासा, तीन अपराधी गिरफ्तार

Spread the love

जमशेदपुर। जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र में हुए वर्धमान ज्वेलर्स लूट कांड का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मिली गुप्त सूचना और तकनीकी इनपुट के आधार पर एसआईटी (SIT) टीम ने छापेमारी कर तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करती है, जिसने दिनदहाड़े इस वारदात को अंजाम दिया था।

बिहार और झारखंड से हुई गिरफ्तारी

पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी विष्णु शंकर राय को बिहार के नवादा से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर, औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र से सौरभ मेहता उर्फ सोनू और पलामू जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र से सूरज कुमार को भी दबोचा गया। सूरज कुमार की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल की गई हुंडई अल्काजार कार भी बरामद कर ली गई है।पूछताछ के दौरान, सभी आरोपियों ने सोनारी बाजार स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में लूट को अंजाम देने की बात स्वीकार की। विष्णु शंकर राय ने यह भी कबूल किया कि उसने वारदात के बाद अपनी देसी पिस्टल को डोबो पुल के पास झाड़ियों में फेंक दिया था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है।

दिनदहाड़े हुई थी वारदात

3 सितंबर की दोपहर, सोनारी थाना क्षेत्र के भीड़-भाड़ वाले इलाके में स्थित वर्धमान ज्वेलर्स में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था। खास बात यह है कि घटना स्थल के ठीक सामने बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है और मात्र 50 कदम की दूरी पर झारखंड का भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) का कार्यालय स्थित है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पाँच से छह अपराधी ग्राहक बनकर दुकान में घुसे और अचानक पिस्तौल तानकर लूटपाट शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने हवाई फायरिंग भी की और दुकान मालिक को पिस्तौल के बट से मारकर घायल कर दिया। घटना के दौरान चार से पाँच सोने की चेन लूटी गई थी। यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसकी फुटेज से पुलिस को जांच में काफी मदद मिली।
लूटकांड के बाद स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में काफी आक्रोश था। लोगों ने सोनारी पुलिस पर अपराधियों से मिलीभगत का आरोप लगाया था और कहा था कि पुलिस सिर्फ हेलमेट चेकिंग जैसे कामों में लगी रहती है, जबकि अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है।फिलहाल, पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है और बताया है कि यह एक अंतरराज्यीय गिरोह का काम था। तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

More From Author

घाटशिला महाविद्यालय में रैगिंग के खिलाफ जागरूकता अभियान

धनबाद: कोयला चोरी के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन, सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Comments

No comments to show.