
धनबाद। धनबाद में कोयला चोरी से परेशान जनता इन दिनों सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। गुरुवार को ताजा मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र से सामने आया, जहाँ महिलाओं ने हाथों में झाड़ू लेकर सड़क जाम कर दी और अवैध कोयला उत्खनन के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भू-धंसान का खतरा बढ़ा
तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह की चंदौर बस्ती की दर्जनों महिलाओं और पुरुषों ने सड़क जाम कर कोयला चोरी को चरम पर बताया। प्रदर्शन कर रही महिला सरिता देवी ने कहा कि कोयला चोर बंद खदानों से लगातार कोयला निकाल रहे हैं, जिससे आए दिन भू-धंसान की घटनाएँ हो रही हैं। इसके कारण निर्दोष लोगों को अपने घरों के साथ-साथ अपनी जान भी गँवानी पड़ रही है।
मनसा मंदिर के पास भी चोरी
महिलाओं ने बताया कि उनकी बस्ती में स्थित मनसा मंदिर के पीछे बीसीसीएल की एक बंद खदान है, जो सिर्फ कुछ पिलर पर टिकी हुई है। रात होते ही दर्जनों कोयला चोर वहाँ पहुँचकर अवैध उत्खनन शुरू कर देते हैं, जिससे पूरी बस्ती पर जमींदोज होने का खतरा मंडरा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसी से तंग आकर उन्हें मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ा।सड़क जाम की सूचना मिलने पर पहुँची तेतुलमारी पुलिस के साथ ग्रामीणों की तीखी नोकझोंक भी हुई। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया।