
घाटशिला। घाटशिला महाविद्यालय परिसर में यूजीसी और विश्वविद्यालय के निर्देशों पर रैगिंग के खिलाफ एक जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान छात्रों को इकट्ठा कर उन्हें रैगिंग जैसे गलत व्यवहार के बारे में जानकारी दी गई और इससे होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराया गया।
रैगिंग करने पर होगी कड़ी कार्रवाई
विद्यार्थियों को स्पष्ट रूप से बताया गया कि रैगिंग, चिढ़ाना या किसी भी ऐसे कार्य में शामिल न हों जिससे किसी भी छात्र के सम्मान को ठेस पहुँचे। यदि कोई भी छात्र इस तरह के व्यवहार में लिप्त पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्हें यह भी निर्देश दिया गया कि यदि उनके साथ ऐसा कोई व्यवहार होता है, तो वे तुरंत महाविद्यालय के एंटी-रैगिंग सेल या प्राचार्य को इसकी सूचना दें।
छात्रों को दिलाई गई शपथ
प्राचार्य डॉ. पीके गुप्ता और कैंपस इंचार्ज प्रो. इंदल पासवान ने सभी उपस्थित विद्यार्थियों को रैगिंग की किसी भी गतिविधि में शामिल न होने और ऐसी घटना की जानकारी तुरंत अधिकारियों को देने की शपथ दिलाई। इस जागरूकता अभियान में कई शिक्षकों ने भी सक्रिय भूमिका निभाई।