नेताजी सुभाष ग्रुप का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट संपन्न; एसएसपी पीयूष पांडे ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

Spread the love

जमशेदपुर: शहर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल और मदन मोहन पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह बुधवार को टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस खेल महोत्सव में नन्हे खिलाड़ियों के जोश और जुनून ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

एसएसपी पीयूष पांडे ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

समारोह के मुख्य अतिथि जमशेदपुर के एसएसपी पीयूष पांडे रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में नेताजी सुभाष ग्रुप के चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने एसएसपी को अंगवस्त्र और मोमेंटो प्रदान कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।एसएसपी पीयूष पांडे ने बच्चों के मार्च पास्ट और खेल प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा “जीवन के सर्वांगीण विकास में पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाते हैं, बल्कि अनुशासन और टीम भावना भी सिखाते हैं। शिक्षा के क्षेत्र में नेताजी सुभाष ग्रुप का योगदान सराहनीय है।”

सांस्कृतिक और खेल गतिविधियों का अनूठा संगम

स्टेडियम में स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग और मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। संगीत की धुनों पर बच्चों के ड्रिल और डांस ने अभिभावकों का मन मोह लिया। इसके पश्चात विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें एथलेटिक्स, रिले रेस और फन-गेम्स में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई।

शिक्षा जगत में नेताजी सुभाष ग्रुप का बढ़ता कद

चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने इस अवसर पर संस्थान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्रुप बच्चों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उल्लेखनीय है कि ग्रुप वर्तमान में शहर और आसपास के इलाकों में एक दर्जन स्कूलों का संचालन कर रहा है।इन स्कूलों में लगभग 9,000 बच्चे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।ग्रुप द्वारा एक यूनिवर्सिटी और मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भी सफल संचालन किया जा रहा है।झारखंड के बाहर बिहार के पटना (बिहटा) में भी ग्रुप का इंजीनियरिंग कॉलेज और मेडिकल कॉलेज अस्पताल शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाइयां छू रहा है।

विजेताओं को मिला सम्मान

प्रतियोगिता के अंत में विभिन्न स्पर्धाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि और चेयरमैन द्वारा मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने का यह सिलसिला भविष्य में भी निरंतर जारी रहेगा।

More From Author

श्रीनाथ यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह: राज्यपाल ने 44 मेधावियों को पहनाया ‘गोल्ड मेडल’; कहा— “जमशेदपुर को औद्योगिक चेतना का वैश्विक प्रतीक बनाएं”

विद्याज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम: नन्हे हाथों ने परोसे जायकेदार व्यंजन; मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने सराहा बच्चों का हुनर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.