विद्याज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल में क्रिसमस मेले की धूम: नन्हे हाथों ने परोसे जायकेदार व्यंजन; मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने सराहा बच्चों का हुनर

Spread the love

जमशेदपुर: क्रिसमस के पावन अवसर पर गोलमुरी स्थित विद्याज्योति टिनप्लेट हाई स्कूल परिसर में बुधवार को ‘क्रिसमस मेले’ का भव्य आयोजन किया गया। हर्षोल्लास और उल्लासपूर्ण माहौल में आयोजित इस मेले में बच्चों ने न केवल अपनी रचनात्मकता दिखाई, बल्कि उद्यमिता का भी परिचय दिया।

मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर के वरिष्ठ समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले उपस्थित रहे। विद्यालय की सचिव श्रीमती देविका सिंह ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य और शिक्षक भी मौजूद थे।

फूड स्टॉल्स पर उमड़ी भीड़: बच्चों ने दिखाए पाक कला के जलवे

मेले का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों द्वारा लगाए गए विभिन्न खाद्य स्टॉल रहे। मुख्य अतिथि अमरप्रीत सिंह काले ने प्रत्येक स्टॉल का भ्रमण किया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने छात्रों द्वारा तैयार किए गए व्यंजन इडली, चाउमीन, चटपटी चाट, फ्राइड राइस, पारंपरिक लिट्टी-चोखा, घुघनी, फ्रूट चाट और भेलपूरी का स्वाद चखा। अमरप्रीत सिंह काले ने बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों की गुणवत्ता और उनकी प्रस्तुति की जमकर सराहना की।

“ऐसे आयोजन आत्मविश्वास की नींव”: अमरप्रीत सिंह काले

अपने संबोधन में श्री काले ने विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और विद्यार्थियों के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा विद्याज्योति स्कूल का यह प्रयास सराहनीय है। ऐसे मेले बच्चों के भीतर छिपी रचनात्मकता और आत्मविश्वास को बाहर लाते हैं। विशेषकर कम विशेषाधिकार प्राप्त बच्चों के लिए इस तरह के मंच प्रेरणादायक होते हैं, जो उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने और उनमें आत्मनिर्भरता का भाव जगाने का काम करते हैं।”उन्होंने आगे कहा कि विद्यालय के सकारात्मक वातावरण को देखकर उन्हें अत्यंत प्रसन्नता हुई है और वे भविष्य में भी ऐसे शैक्षणिक व सामाजिक संस्थानों के साथ जुड़कर कार्य करने के लिए तत्पर रहेंगे।

अभिभावकों ने भी उठाया मेले का लुत्फ

क्रिसमस के गीतों और सजावट के बीच पूरे विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल बना रहा। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में पहुंचे और स्टॉल्स से खरीदारी कर बच्चों की मेहनत का मान बढ़ाया। मेले में लगे गेम्स और लकी ड्रा ने बच्चों के उत्साह को दोगुना कर दिया।

More From Author

नेताजी सुभाष ग्रुप का वार्षिक स्पोर्ट्स मीट संपन्न; एसएसपी पीयूष पांडे ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ जमशेदपुर में आक्रोश: विहिप-बजरंग दल ने फूंका पुतला; अजय गुप्ता बोले— “इजाजत मिले तो सरहद पार कर लेंगे बदला”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.