
जमशेदपुर: गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर में बीते 21 दिसंबर को हुई फायरिंग की घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बृजेश कुमार कामत को एक विशेष अभियान के तहत जाल बिछाकर गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा गोली भी बरामद की गई है।
पार्टी के दौरान चली थी गोली
विदित हो कि 21 दिसंबर को कृष्ण नगर में एक पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी दौरान आपसी विवाद में फायरिंग हुई थी, जिसमें वीरेंद्र महतो नामक व्यक्ति के पांव में गोली लग गई थी। घटना के बाद से ही आरोपी बृजेश कामत फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।
गुप्त सूचना पर हुई गिरफ्तारी
गोविंदपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी हथियार के साथ इलाके में फिर से सक्रिय देखा गया है। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने घेराबंदी की और बृजेश कामत को धर दबोचा। जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है और गोविंदपुर थाने में उसके खिलाफ पहले से भी मामले दर्ज हैं।
हथियार बरामद, भेजा गया जेल
पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाले हथियारों की संभावना को देखते हुए एक देशी पिस्तौल और गोली जब्त की है। पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है।इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया गोविंदपुर फायरिंग कांड के फरार अभियुक्त बृजेश कुमार कामत को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है। उसे आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इलाके में राहत, पुलिस की मुस्तैदी
इस गिरफ्तारी के बाद कृष्ण नगर और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले और हथियारों का प्रदर्शन करने वाले अपराधियों के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई जा रही है।
