आदित्यपुर: जंगल में दफन मिला युवक का शव, हत्या कर साक्ष्य मिटाने की कोशिश; कदमा और टोकलो से जुड़े तार

Spread the love

आदित्यपुर: सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत शिवनारायणपुर जंगल में गुरुवार की सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब मिट्टी में दफन एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। हत्यारों ने युवक की हत्या कर शव को गड्ढे में छिपा दिया था, लेकिन मिट्टी से बाहर निकले पैरों ने इस खौफनाक वारदात का राज खोल दिया।

राहगीरों ने दी पुलिस को सूचना

घटना का पता तब चला जब अहले सुबह कुछ ग्रामीण जंगल के भीतर तालाब की ओर जा रहे थे। रास्ते में मिट्टी से बाहर निकले इंसान के पैर देखकर लोग सहम गए और तुरंत आदित्यपुर पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद तिर्की दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और इलाके को सील कर दिया।

मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में निकाला जाएगा शव

थाना प्रभारी विनोद तिर्की ने बताया कि शव को काफी गहराई में दफनाया गया है। कानूनी प्रक्रिया के तहत शव को बाहर निकालने के लिए जिला प्रशासन से मजिस्ट्रेट की मांग की गई है। मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में ही खुदाई कर शव को बाहर निकाला जाएगा और पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

घटनास्थल से मिले अहम सुराग: जला हुआ आधार और पासबुक

पुलिस को जांच के दौरान घटनास्थल और तालाब की ओर जाने वाले रास्ते पर खून के धब्बे मिले हैं, जिससे अंदेशा है कि हत्या कहीं और की गई और शव को यहाँ लाकर ठिकाने लगाया गया। मौके से पुलिस ने एक टोपी,आधा जला हुआ आधार कार्ड (पता: टोकलो थाना, पश्चिमी सिंहभूम),आधा जला हुआ बैंक पासबुक (पता: कदमा, जमशेदपुर) सामान बरामद किया है।

मृतक की पहचान: होटल संचालक संदीप महतो!

सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान संदीप महतो के रूप में की जा रही है। बताया जा रहा है कि संदीप गम्हरिया स्थित बीके. स्टील प्लांट के पास एक होटल चलाता था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वे अभी आधिकारिक पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट और दस्तावेजी सत्यापन का इंतजार कर रहे हैं।

इंडस्ट्रियल एरिया में बढ़ता अपराध: तीन दिन में दूसरा शव

इस घटना ने आदित्यपुर और गम्हरिया इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। गौरतलब है कि महज तीन दिन पहले ही जेएमटी ऑटो के पास एक और अज्ञात युवक का शव मिला था, जिसका खुलासा पुलिस अब तक नहीं कर पाई है। एक के बाद एक मिल रहे शवों से स्थानीय लोगों में दहशत और चर्चाओं का बाजार गर्म है।

पुलिस का पक्ष

आदित्यपुर पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया यह मामला नृशंस हत्या का है। साक्ष्य मिटाने के लिए दस्तावेजों को जलाने और शव को दफनाने की कोशिश की गई है। पुलिस सभी पहलुओं, विशेषकर मृतक के व्यापारिक और निजी रंजिशों की जांच कर रही है।

More From Author

लौहनगरी में क्रिसमस की धूम: गिरजाघरों में उमड़ा आस्था का सैलाब; प्रभु यीशु के शांति और प्रेम के संदेश से महका जमशेदपुर

नीमडीह में हाथियों का तांडव: ग्रामीण को पटक कर किया घायल, 16 हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों की फसल रौंदी; दहशत में ग्रामीण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.