आदित्यपुर: एनआईटी मुख्य मार्ग पर बिजली के खंभे से टकराई बेकाबू कार; परखच्चे उड़े

Spread the love

आदित्यपुर: आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत एनआईटी मुख्य मार्ग पर गुरुवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। सुबह करीब 6:00 बजे पश्चिम बंगाल नंबर की एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

शिव हनुमान मंदिर के पास हुआ हादसा

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पश्चिम बंगाल नंबर की कार (WB 40 AT 8088) काफी तेज रफ्तार में थी। एमआईजी स्थित शिव हनुमान मंदिर से थोड़ा आगे बढ़ते ही चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और कार सीधे सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुटे, लेकिन इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, कार सवार लोग वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गए।

राष्ट्रपति दौरे को लेकर सुरक्षा के बीच मची अफरा-तफरी

गौरतलब है कि आगामी 29 दिसंबर को महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का एनआईटी जमशेदपुर में आगमन प्रस्तावित है। इसे लेकर जिला प्रशासन और पुलिस पूरी सड़क पर सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी को लेकर हाई-अलर्ट पर है। ऐसे में सुबह-सवेरे हुए इस हादसे ने सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों को भी चौकन्ना कर दिया। घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही।

पुलिस ने कार को किया जब्त

हादसे की जानकारी मिलते ही आरआईटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त कार को सड़क से हटवाया और उसे जब्त कर थाने ले गई। पुलिस अब वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर मालिक का पता लगाने में जुटी है।

कार सवारों की तलाश जारी

प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे के समय कार में कितने लोग सवार थे, इसकी सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि कार सवारों को हल्की चोटें आई थीं, लेकिन वे पुलिस के डर से या किसी अन्य कारण से वाहन वहीं छोड़कर भाग निकले।पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं कार चालक नशे में तो नहीं था या फिर वाहन में कोई संदिग्ध सामान तो नहीं था। राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व इस तरह के हादसे को पुलिस गंभीरता से ले रही है।

More From Author

झामुमो जिला महिला कमेटी का विस्तार, कई पदाधिकारियों व सदस्यों की हुई मनोनयन

चाईबासा: गुरुद्वारा नानक दरबार में प्रकाश गुरुपर्व की शुरुआत; श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ, 48 घंटे तक गूंजेगी गुरुबाणी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.