
जमशेदपुर: दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों और माता गुजरी जी की लासानी शहादत को समर्पित ‘शहीदी सप्ताह’ के अवसर पर लौहनगरी में श्रद्धा और सेवा का संगम देखने को मिल रहा है। इस पावन अवसर पर वीर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए भाजपा नेता सह सिख समाजसेवी सरदार चंचल भाटिया ने रक्तदान कर मानवता की सेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया।
27वीं बार रक्तदान कर पेश की मिसाल
चंचल भाटिया ने अपनी सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आज 27वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि साहिबजादों का बलिदान हमें अधर्म के विरुद्ध खड़े होने और पीड़ित मानवता की सेवा करने की प्रेरणा देता है। “रक्तदान महादान” के संकल्प के साथ उन्होंने युवाओं को भी इस पुनीत कार्य से जुड़ने का आह्वान किया।
दिग्गज नेताओं ने बढ़ाया उत्साह
रक्तदान शिविर के दौरान चंचल भाटिया का हौसला बढ़ाने के लिए शहर के कई गणमान्य नेता और समाजसेवी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भाजपा नेता अमरप्रीत सिंह काले और अमरजीत सिंह राजा ने मौके पर पहुंचकर इस पहल की सराहना की।इस अवसर पर आगाज़ संस्था के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, झामुमो युवा नेता सिमरन भाटिया, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जसवंत सिंह और भूषण डिंगरा ने भी शिरकत की। सभी ने वीर शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और समाज के प्रति चंचल भाटिया के समर्पण को सराहा।
शहीदों की याद में सेवा का संकल्प
उपस्थित नेताओं ने कहा कि शहीदी सप्ताह का उद्देश्य केवल इतिहास को याद करना नहीं, बल्कि महापुरुषों के दिखाए सेवा मार्ग पर चलना है। एक यूनिट रक्त किसी का जीवन बचा सकता है, और शहीदों की याद में इससे बड़ी कोई सेवा नहीं हो सकती।
