
जमशेदपुर: शहर के मानगो थाना अंतर्गत डिमना रोड पर चोरों के हौसले बुलंद हैं। बीती रात बेखौफ चोरों ने डिमना मेन रोड स्थित ‘चावल बाजार’ नामक दुकान को अपना निशाना बनाया। चोरों ने कटर से दुकान का ताला काटकर भीतर प्रवेश किया और गल्ले में रखे हजारों रुपये नकद समेत अन्य कीमती सामानों पर हाथ साफ कर दिया।
कटर से काटा गया ताला, सुबह हुआ वारदात का खुलासा
घटना की जानकारी आज सुबह तब हुई जब दुकान मालिक विकास गुप्ता अपनी दुकान खोलने पहुंचे। उन्होंने देखा कि दुकान की कुंडी और ताला किसी कटर से सफाई से काटे गए हैं। दुकान के भीतर प्रवेश करते ही उनके होश उड़ गए; सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था और गल्ला टूटा हुआ था।
महाजन को देने के लिए रखे थे पैसे
पीड़ित दुकानदार विकास गुप्ता ने बताया कि व्यापारिक लेनदेन के तहत महाजन को भुगतान करने के लिए उन्होंने गल्ले में 20 हजार रुपये नकद रखे थे, जो चोरी हो गए हैं। नकदी के अलावा चोरों ने अन्य सामानों को भी नुकसान पहुँचाया और कुछ कीमती वस्तुएं साथ ले गए।
समाजसेवी विकास सिंह पहुंचे मौके पर
चोरी की सूचना मिलते ही भाजपा नेता और समाजसेवी विकास सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित दुकानदार से घटना की जानकारी ली और क्षेत्र में बढ़ती चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की। विकास सिंह की मौजूदगी में ही तत्काल मानगो थाना पुलिस को सूचित किया गया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पाकर मानगो पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है ताकि चोरों की पहचान की जा सके। दुकानदार की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
व्यवसायियों में आक्रोश
डिमना मेन रोड जैसे व्यस्त इलाके में हुई इस चोरी से स्थानीय दुकानदारों में भय और आक्रोश का माहौल है। व्यापारियों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रात के समय गश्ती बढ़ाई जाए ताकि वे निर्भीक होकर अपना व्यवसाय कर सकें।
