
जमशेदपुर।जमशेदपुर के मानगो गांधी मैदान में दुर्गा पूजा पंडाल निर्माण के दौरान तनाव की स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के अनुसार, असामाजिक तत्वों ने पंडाल में काम कर रहे बंगाल से आए कारीगरों के साथ मारपीट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया है।कारीगरों का आरोप है कि उन्हें तलवार और चापड़ दिखाकर डराया-धमकाया गया.
दुर्गा पूजा समिति और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने की एसएसपी से मुलाकात
इस घटना के बाद दुर्गा पूजा समिति और हिंदू संगठनों के प्रतिनिधियों ने एसएसपी से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की। समिति ने विशेष समुदाय के असामाजिक तत्वों पर आरोप लगाते हुए कहा कि शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। समिति के संरक्षक नीरज सिंह ने कहा की अगर इस तरह की घटनाएं जारी रहीं तो स्थिति खराब हो सकती है। उन्होंने कहा, “सनातन समाज हर पर्व-त्योहार में सभी का साथ देता है, हम अपेक्षा करते हैं कि अन्य समुदाय भी सहयोग करें. माँ दुर्गा का पंडाल बनाने वाले कारीगरों पर हमला अस्वीकार्य है।”
ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने कहा,दोषियों के खिलाफ सख्त करवाई होगी

इधर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।इधर, ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पूरी घटना की जांच की जा रही है।उन्होंने स्पष्ट किया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व को माहौल बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।