आदित्यपुर: एनआईटी जमशेदपुर में आयोजित होने वाले 15वें दीक्षांत समारोह में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आगमन को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कसर न रहे, इसके लिए सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार की देर रात खुद कमान संभाली और कार्यक्रम स्थल सहित पूरे रूट का सघन निरीक्षण किया।
देर रात सड़कों पर उतरे एसपी , सुरक्षा की बारीकियों को परखा
राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह ‘अलर्ट मोड’ पर है। देर रात किए गए इस औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने उस पूरे रूट का जायजा लिया, जिससे होकर राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा। उन्होंने एनआईटी परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल, प्रवेश व निकास द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों का भौतिक निरीक्षण किया।
“चूक की कोई गुंजाइश नहीं”: अधिकारियों को सख्त निर्देश
समीक्षा बैठक के दौरान एसपी ने स्पष्ट रूप से कहा कि माननीय राष्ट्रपति का कार्यक्रम अत्यंत महत्वपूर्ण और संवेदनशील है, इसलिए सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण में किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निम्नलिखित निर्देश दिए जिसमे काफिले के मार्ग में पड़ने वाले हर पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की जाए। विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों और विभाग के बीच बेहतर तालमेल बना रहे। कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों में गश्त और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाए।
पुलिस जवानों का बढ़ाया उत्साह
निरीक्षण के दौरान एसपी ने ऑन-ड्यूटी पुलिस पदाधिकारियों और जवानों की तत्परता की सराहना की। उन्होंने कहा कि सतर्कता और अनुशासन के साथ ड्यूटी निभाना ही इस कार्यक्रम की सफलता की कुंजी है। एसपी के इस दौर के बाद प्रशासनिक अमले में और अधिक सक्रियता देखी जा रही है।
तैयारियां अंतिम चरण में
एनआईटी जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह ऐतिहासिक होने वाला है, क्योंकि स्वयं राष्ट्रपति छात्रों को डिग्री प्रदान करेंगी। सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बनाने के लिए जिला पुलिस के साथ-साथ विशेष सुरक्षा दस्ते भी तैनात किए गए हैं। एसपी के इस निरीक्षण से यह साफ हो गया है कि प्रशासन कार्यक्रम को शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
