
आदित्यपुर: रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए शुक्रवार को आदित्यपुर रेलवे इंजीनियरिंग विभाग की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई। आईओडब्ल्यू संजय कुमार के नेतृत्व में चलाए गए इस ‘अतिक्रमण हटाओ अभियान’ के तहत दो अवैध खटालों को जमींदोज कर दिया गया। रेलवे की इस अचानक हुई कार्रवाई से क्षेत्र के अन्य अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है।
गायत्री स्कूल और मेडिकल स्टोर के पास चला अभियान
अभियान के दौरान रेलवे की टीम ने भारी पुलिस बल और बुलडोजर के साथ गायत्री स्कूल और मेडिकल स्टोर के समीप धावा बोला। यहाँ लंबे समय से रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से खटाल संचालित किए जा रहे थे। रेलवे इंजीनियरिंग विभाग ने बुलडोजर चलाकर दोपहर तक दोनों खटालों के अवैध ढांचों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।
नोटिस के बाद भी नहीं हटाया था कब्जा
विभागीय अधिकारियों के अनुसार, रेलवे की आगामी विकास योजनाओं और विस्तार कार्य के लिए इस जमीन की तत्काल आवश्यकता थी। कार्रवाई से पूर्व खटाल संचालकों को रेलवे की ओर से औपचारिक नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। इसके बावजूद संचालकों द्वारा कब्जा नहीं हटाया गया, जिसके बाद विभाग को बलपूर्वक यह कार्रवाई करनी पड़ी।
अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
रेलवे के इस कड़े रुख को देखकर उन लोगों में भारी डर समा गया है जो वर्षों से रेलवे की जमीन पर मकान या दुकान बनाकर व्यापार कर रहे हैं। इंजीनियरिंग विभाग ने संकेत दिए हैं कि रेलवे अपनी संपत्तियों को सुरक्षित करने के लिए आने वाले दिनों में इस तरह के अभियान और तेज करेगा।
रेलवे विकास को मिलेगी गति
आईओडब्ल्यू संजय कुमार ने बताया कि रेलवे की जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खाली कराई गई जमीन का उपयोग रेलवे की लंबित विकास परियोजनाओं को गति देने के लिए किया जाएगा। अभियान के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे ताकि किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटा जा सके।
