
जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल, महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज अस्पताल में नेतृत्व परिवर्तन हुआ है। डॉ. बलराम झा ने आधिकारिक तौर पर एमजीएम अस्पताल के नए अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने निवर्तमान अधीक्षक डॉ. आरके मंधान का स्थान लिया है।
डॉ. मंधान का 8 महीने का रहा कार्यकाल
बता दें कि डॉ. आरके मंधान पिछले 8 महीनों से अधीक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार सौंपने के बाद डॉ. मंधान अब अपने मूल विभाग, पैथोलॉजी विभाग में वापस चले गए हैं, जहाँ वे वरिष्ठ चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।
अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करना प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करने के बाद नए अधीक्षक डॉ. बलराम झा ने अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना और प्रशासनिक कार्यों में पारदर्शिता लाना उनकी प्राथमिकता होगी।
चुनौतियों से भरा है नया सफर
एमजीएम अस्पताल पर पूरे कोल्हान प्रमंडल (पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां) का बोझ है। ऐसे में नए अधीक्षक के सामने अस्पताल की बुनियादी सुविधाओं में सुधार, डॉक्टरों की उपस्थिति सुनिश्चित करना और निर्माणाधीन नए अस्पताल भवन के कार्यों के साथ तालमेल बिठाना मुख्य चुनौतियां होंगी।
विदाई और स्वागत का सिलसिला
अधीक्षक कार्यालय में प्रभार सौंपने के दौरान अस्पताल के अन्य चिकित्सक और कर्मचारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने डॉ. आरके मंधान को उनके सफल कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया और नए अधीक्षक डॉ. बलराम झा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
