लौहनगरी पहुँचीं महामहिम, सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर; स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

Spread the love

जमशेदपुर: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सुबह 10:30 बजे विशेष हेलीकॉप्टर से रांची से जमशेदपुर के लिए रवाना हुईं और अब से कुछ देर पहले उनका हेलीकॉप्टर सोनारी एयरपोर्ट पर लैंड कर चुका है।

एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

जैसे ही राष्ट्रपति का हेलीकॉप्टर रनवे पर उतरा, वहां मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों और गणमान्य जनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एयरपोर्ट के बाहर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं और “भारत माता की जय” के नारों के साथ स्थानीय लोग अपनी ‘माटी की बेटी’ का अभिनंदन कर रहे हैं।

सुरक्षा का अभेद्य किला

राष्ट्रपति की लैंडिंग के साथ ही पूरा सोनारी एयरपोर्ट इलाका छावनी में तब्दील हो गया है। वरीय पुलिस अधिकारी खुद कमान संभाले हुए हैं। एयरपोर्ट से लेकर उनके कार्यक्रम स्थलों तक के पूरे रूट को सील कर दिया गया है।

अब यहाँ से शुरू होगा कार्यक्रमों का सिलसिला

एयरपोर्ट से राष्ट्रपति का काफिला अब सीधे करनडीह के लिए रवाना होगा, जहाँ वे ऐतिहासिक जहरास्थान में पूजा-अर्चना करेंगी और ओलचिकी लिपि के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगी। इसके पश्चात वे आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

आम जनता में भारी उत्साह

सुबह से ही लोग एयरपोर्ट के बाहर सड़कों के किनारे कतारबद्ध होकर खड़े थे। जैसे ही हेलीकॉप्टर के उतरने की गूंज सुनाई दी, लोगों का उत्साह सातवें आसमान पर पहुँच गया। सुरक्षा कारणों से ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है, लेकिन लोगों का जोश कम नहीं हो रहा है।

More From Author

राष्ट्रपति दौरा: बिष्टुपुर में सुरक्षा का कड़ा पहरा, सभी ‘कट्स’ बैरिकेड लगाकर सील; सड़क किनारे लावारिस खड़ी कार को पुलिस ने किया जब्त

दिशोम जाहेर’ के मंच पर महामहिम, कस्तूरबा की छात्राओं के बैंड और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ ‘ओलचिकी शताब्दी समारोह’ का ऐतिहासिक शंखनाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.